1. किशोरावस्था की उम्र है ?
A) 0 से 6 वर्ष
B) 6 से 10 वर्ष
C) 11 वर्ष से 19 वर्ष
D) इनमें से कोई नहीं
2. कितने उम्र तक को शैशवावस्था कहा जाता है ?
A) 0 से 4 वर्ष
B) 0 से 5 वर्ष
C) 0 से 6 वर्ष
D) 6 से 9 वर्ष
3. इनमें से कौन से परिर्वतन यौवनारंभ के दौरान नही होते ?
A) शारीरिक लंबाई में वृद्धि
B) गौण लौगिक गुणों का विकास
C) एडेंम्स ऐपल दिखना
D) एजोनिवृति
4. स्त्रियों में होनेवाले मासिक स्राव की सामान्य अवधि क्या है ?
A) 22 दिन
B) 14 दिन
C) 35 दिन
D) 28 दिन
5. मनुष्य की कोशिका के केंद्रक मे कितने जोड़े गुणसूत्र पाए जाते है ?
A) 22 जोड़ा
B) 23 जोड़ा
C) 25 जोड़ा
D) 24 जोड़ा
6. निम्न में से कौन सा आहार किशोर के लिए सर्वोत्तम है ?
A) चिप्स, नूडल्स, कोक
B) रोटी, दाल, सब्जियां
C) चावल, नूडल्स, बर्गर
D) इनमे से कोई नहीं
7. लडको के गले में उभरा हुआ भाग कहलाता हैं ?
A) लेरिंक्स
B) कंठमणी
C) थाईरॉइड
D) इनमें से कोई नहीं
8. निम्न में से कौन सा गुणसूत्र शिशु का लिंक नर निर्धारण करता है ?
A) XY
B) YY
C) XX
D) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन नर हार्मोन है ?
A) एस्ट्रोजन
B) टेस्टोंस्टेरान
C) पियूष ग्रंथि
D) इनमे से कोई नहीं
10. इन्सुलिन की कमी के कारण होता है ?
A) धेंधा
B) मधुमेह
C) बौनापन
D) इनमें से कोई नहीं