1. दहन के लिए आवश्यक है ?
A) हवा
B) पानी
C) आग
D) ज्वाला
2. निम्न में से कौन ज्वलनशील पदार्थ है ?
A) लकड़ी
B) कोयला
C) पेट्रोल
D) पत्थर
3. निम्नलिखित में से कौन सा दहनशील पदार्थ है ?
A) कांच
B) लोहे का कील
C) सीमेंट
D) किरोसिन
4. विद्युत उपकरणों में लगी आग बुझाने के लिए सबसे अच्छा अग्निशामक है ?
A) पानी
B) पेट्रोल
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) तेल
5. दहन की क्रिया के लिए निम्न कौन सी शर्त आवश्यक है ?
A) अदहनशील पदार्थ की उपस्थिति
B) वायु की अनुपस्थिति
C) पदार्थ के ज्वलन ताप की प्राप्त
D) इनमें से कोई नहीं
6. लकड़ी का जलना किस प्रकार के दहन का उदाहरण है ?
A) मंददहन
B) विस्फोटक
C) स्वत: दहन
D) इनमे से कोई नहीं
7. निम्न में से किस ईधन का ऊष्मीय मान सबसे अधिक होता है ?
A) लकड़ी
B) किरोसीन
C) LPG
D) हाइड्रोजन
8. ज्वाला में कितने क्षेत्र होते है ?
A) 4
B) 3
C) 5
D) 2
9. किसी पदार्थ के दहन का पोषक पदार्थ है ?
A) कार्बन
B) जल
C) ऑक्सीजन
D) कार्बन मोनोऑक्साइड
10. ईंधन के ऊष्मीय मान का मात्रक कौन है ?
A) Kg
B) KJ/kg
C) KJ
D) K/J