1. अन्दानु तथा शुक्राणु के संलयन को क्या कहते हैं ?
A) निषेचन
B) युग्मनज
C) मुकुलन
D) जनन
2. बाहय निषेचन होता है ?
A) मादा के शरीर में
B) मादा के शरीर के बाहर
C) नर के शरीर में
D) नर के शरीर से बाहर
3. आंतरिक निषेचन होता है ?
A) मादा के शरीर में
B) मादा के शरीर के बाहर
C) नर के शरीर में
D) नर के शरीर से बाहर
4. हेइड्रा मे जनन की विधि है ?
A) बहुविभाजन
B) मुकुलन
C) खंडन
D) द्विविभाजन
5. मुकुलन द्वारा जनन निम्न में होता है ?
A) हाइड्रा
B) पैरामिशियम
C) अमीबा
D) बैक्टीरिया
6. अमीबा में किस विधि द्वारा जनन होता है ?
A) मुकुलन
B) खंडन
C) द्विखंडन
D) बहुविभाजन
7. मादा युग्मजन तथा युग्मजन के संयोजन की विधि कहलाती हैं ?
A) युग्मजन
B) निषेचन
C) परागण
D) इनमें से कोई नहीं
8. एक युग्मजन में पाए जाने वाले केंद्राको की संख्या होती है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
9. एक टैडपोल जिस प्रकार व्यस्क होता है वह है ?
A) निषेचन
B) कायातरण
C) रोपण
D) मुकुलन
10. नर और मादा युग्मज मिलकर क्या बनाते हैं ?
A) युग्मजन
B) जरायुज
C) मुकुल
D) शुक्राणु