1. स्वपोषी का उदाहरण है ?
A) गाय
B) बकरी
C) मनुष्य
D) आम का पौधा
2. जब एक ही किस्म के पौधे किसी स्थान पर बड़े पैमाने पर नियमित रूप से उगाए जाते हैं तो उसे क्या कहते हैं ?
A) अनाज
B) फसल
C) कृषि
D) खेती
3. रेइजोबियम नामक जीवाणु किस फसल के जड़ में पाए जाने वाले ग्रंथियों में उपस्थित होते है ?
A) रेशेदार फसल
B) फलीदार फसल
C) अनाज फसल
D) इनमे से कोई नहीं
4. फसल चक्रण से मिट्टी उर्वरता – ?
A) बढ़ जाती है
B) घट जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमे से कोई नहीं
5. खरपतवार का उदाहरण है ?
A) मसूर
B) गाजर घास
C) जुट
D) इनमें से कोई नहीं
6. फसल से अनाजों को अलग करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
A) कटाई
B) ओसाई
C) दौनी
D) भंडारण
7. खरीफ फसल का उदाहरण है ?
A) गेहूं
B) आलू
C) धान
D) सोयाबीन
8. रेशेदार फसल हैं ?
A) सूर्यमुखी
B) कपास
C) चना
D) गेंहू
9. जंतुओं द्वारा प्राप्त खाद प्रदार्थ है ?
A) दाल
B) शहद
C) चावल
D) फल
10. निम्न में कौन रबी फसल हैं ?
A) धान
B) मक्का
C) चना
D) इनमें से कोई नहीं