1. इनमें किस देश की जनसंख्या बढ़ने के बदले घटती जा रही है।
(A) ओमान
(B) लाइबेरिया
(C) लाटविया
(D) डेनमार्क
2. निम्नलिखित में किस देश की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) सं० रा० अमेरिका
(B) ब्राजील
(C) बांग्लादेश
(D) इंडोनेशिया
3. इनमें से किस एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है।
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
4. जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त किसने दिया?
(A) मार्शल
(B) अमर्त्य सेन
(C) नोएस्टीन
(D) इनमें से कोई नहीं
5. निम्न में से कौन सघन जनसंख्या वाला क्षेत्र है?
(A) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(B) दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्र
(C) मरुस्थलीय क्षेत्र
(D) ध्रुवीय प्रदेश
6. निम्न में से कौन एक जनसंख्या परिवर्तन का कारक नहीं है?
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) जन्म
(D) मृत्यु
7. निम्न में से कौन-सा एक विरल जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है।
(A) ध्रुवीय प्रदेश
(B) भूमध्यरेखीय प्रदेश
(C) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(D) अटाकामा
8. प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी हैं
(A) प्रवास के लिए
(B) भू-निम्नीकरण के लिए
(C) वायु प्रदूषण के लिए
(D) गंदी बस्तियों के लिए
9. सऊदी अरब में किस दिशा के क्षेत्र में सबसे घनी आबादी प्राचीन काल से ही है?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
10. निम्नलिखित में किस वर्ष के आसपास विकसित और विकासशील देशों में नगरीय जनसंख्या लगभग बराबर थी?
(A) 1950
(B) 1970
(C) 2000
(D) 2007
11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही तथ्य नहीं है?
(A) विगत 500 वर्षों में मानव जनसंख्या 10 गुना से अधिक बढ़ी है
(B) जनांकिकीय संक्रमण की प्रथम अवस्था में जनसंख्या वृद्धि उच्च होती है
(C) 5 अरब से 6 अरब तक बढ़ने में जनसंख्या को 100 वर्ष लगे
(D) विश्व जनसंख्या में प्रतिवर्ष 8 करोड़ लोग जुड़ जाते हैं
12. जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे महत्त्वपूर्ण कारक कौन-सा है?
(A) स्थलाकृति
(B) मिट्टी
(C) प्राकृतिक वनस्पति
(D) जलवायु
13. किस वर्ष विश्व की मानव जनसंख्या 6 अरब हुई?
(A) 1750
(B) 1975
(C) 1830
(D) 1999