जनसंख्या संघटन

1. इनमें से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) 15 से 25 वर्ष

(B) 15 से 50 वर्ष

(C) 15 से 59 वर्ष

(D) 18 से 60 वर्ष

उत्तर देखे
(C) 15 से 59 वर्ष

2. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है?

(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

(B) पुरुषों की उच्च जन्म दर

(C) स्त्रियों की निम्न जन्म दर

(D) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास

उत्तर देखे
(A) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

3. इनमें किस देश में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है।

(A) जापान

(B) फ्रांस

(C) लाटविया

(D) अर्जेंटीना

उत्तर देखे
(C) लाटविया

4. इनमें से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है।

(A) ओशेनिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) लैटिन अमेरिका

(D) यूरोप

उत्तर देखे
(B) उत्तरी अमेरिका

5. इनमें किस क्षेत्र में 15 वर्ष से अधिक आयु के साक्षरों का प्रतिशत सबसे अधिक है?

(A) लैटिन अमेरिका और कैरीबियन

(B) पूर्वी यूरोप और स्वतंत्र देशों का राष्ट्रकुल

(C) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन

(D) चीन को छोड़कर शेष पूर्वी एशिया

उत्तर देखे
(B) उत्तरी अमेरिका