1. संसार के अधिकांश महान पत्तन किस प्रकार वर्गीकृत किए गए है।
(A) नौसेना पत्तन
(B) विस्तृत पत्तन
(C) तेल पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन
2. निम्नलिखित महाद्वीपों में से किस एक महाद्वीप से विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) अफ्रीका
3. दक्षिणी अमेरीका राष्ट्रों में से कौन ओपेक का सदस्य है?
(A) ब्राजील
(B) वेनेजुएला
(C) चिली
(D) पेरू
4. निम्न व्यापार समूहों में से भारत किसका एक सह-सदस्य है ?
(A) साफ्टा (SAFTA)
(B) आसियान (ASEAN)
(C) ओइसीड (OECD)
(D) ओपेक (OPEC)
5. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है
(A) गेंहूँ
(B) मक्का
(C) कहवा
(D) चावल
6. संयुक्त राज्य अमेरिका में निम्नलिखित फसलों में से किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(A) मक्का
(B) गेंहूँ
(C) चाय
(D) कहवा
7. दो देशों के बीच वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान को क्या कहते हैं?
(A) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(B) क्षेत्रीय व्यापार
(C) व्यापार
(D) व्यापार की संरचना
8. व्यापार संघों की सदस्यता पर किन तीन बातों का प्रभाव पड़ता है ?
(A) दूरी, उपनिवेशी सम्बन्धों की परम्परा, भू-राजनैतिक सहयोग
(B) संसाधनों की उपलब्धता, आवश्यक पूँजी, प्रौद्योगिकी दक्षता
(C) व्यापार की मात्रा, व्यापार की संरचना तथा व्यापार की दिशा
(D) व्यापार की मात्रा, व्यापार मूल्य तथा व्यापार की संरचना
9. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कितने प्रकार का होता है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
10. आयात एवं निर्यात के बीच मूल्यों के अन्तर को क्या कहते हैं ?
(A) असंतुलित व्यापार
(B) विलोम व्यापार
(C) व्यापार संतुलन
(D) अनुकूल व्यापार
11. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संघटन ओपेक का गठन कब हुआ और निम्नलिखित में से कितने देश इसके सदस्य हैं?
(A) 1950-12 सदस्य
(B) 1960-13 सदस्य
(C) 1970-15 सदस्य
(D) 1980-13 सदस्य
12. 1996 में कुल विश्व निर्यात का कितना प्रतिशत भाग सेवाओं का था?
(A) 50%
(B) 25%
(C) 35%
(D) 5%
13. समुद्र तट से दूर स्थल खंड के पत्तन को क्या कहते हैं ?
(A) आंतरिक पत्तन
(B) नेवी पत्तन
(C) आन्त्रेपो पत्तन
(D) तेल पत्तन
14. व्यापार की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तट है :
(A) प्रशांत तट
(B) अटलांटिक तट
(C) कैलिफोर्नियाई तट
(D) हिंद महासागर तट