1.लेखक फादर के किस गुण का बहुत सम्मान करते हैं?
(a) करूणा
(b) मानवीयता
(c) वात्सल्य
(d) उपर्युक्त सभी
2.पत्नी और पुत्र की मृत्यु पर लेखक को किसकी बातों से सांत्वना मिली?
(a) फादर बुल्के की
(b) माँ की
(c) बहन की
(d) पिता की
3.फादर की चिंता हिंदी को किस रूप में देखने की थी?
(a) राज्यभाषा
(b) राष्ट्रभाषा
(c) जनभाषा
(d) इनमें से कोई नहीं
4.इलाहाबाद की सड़कों पर फादर क्या करते दिखते थे?
(a) पैदल चलते हुए
(b) उपदेश देते हुए
(c) बच्चों को पढ़ाते हुए
(d) साइकिल चलाते हुए
5.फादर ने ’जिसेट संघ’ में दो वर्ष किसकी पढ़ाई की थी?
(a) मेडिकल की
(b) इंजीनियरिंग की
(c) धर्माचार की
(d) इनमें से कोई नहीं
6.फादर के पिता क्या थे?
(a) डॉक्टर
(b) व्यवसायी
(c) पुलिस
(d) इंजीनियर
7.किनसे बात करना लेखक के लिए कर्म के संकल्प से भरना था?
(a) माँ से
(b) बच्चों से
(c) लोगों से
(d) फादर से
8.फादर की मृत्यु कहाँ हुई?
(a) इलाहाबाद
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
9.किसी के दुःख में फादर का व्यवहार कैसा होता था?
(a) उपेक्षित
(b) आनंदपूर्ण
(c) कटु
(d) सांत्वनापूर्ण
10.राष्ट्रभाषा के रूप में फादर किसे देखना चाहते थे?
(a) ऊर्दू को
(b) फ़ारसी को
(c) हिंदी को
(d) इनमें से कोई नहीं