1.पुराने समय में स्त्रियाँ बोलचाल के लिए किस भाषा का प्रयोग करती थीं?
(a) संस्कृत
(b) उर्दू
(c) हिंदी
(d) प्राकृत
2.लेखक नारी और नर के बीच कैसा संबंध मानता है?
(a) भगवान-भक्त
(b) मानव-मानवी
(c) देव-देवी
(d) दासी-स्वामी
3.पढ़ने-लिखने से किसका संबंध नहीं है?
(a) समझदारी का
(b) शिक्षित होने का
(c) पाप का
(d) चरित्र का
4.सीता ने अपनी पवित्रता किस प्रकार सिद्ध की?
(a) सच बोलकर
(b) आग में कूद कर
(c) घर से निकलकर
(d) इनमें से कोई नहीं
5.लेखक के अनुसार, शकुन्तला का दुष्यंत पर क्रोध-
(a) स्वाभाविक है
(b) पाप है
(c) गलत है
(d) अस्वाभविक है
6.लेखक स्त्रियों को ककहरा पढ़ाना-
(a) पाप समझते हैं|
(b) पाप समझने वालों के विरोधी हैं|
(c) पाप नहीं समझते हैं|
(d) पाप समझने वालों के समर्थक हैं|
7.प्रस्तुत पाठ में लेखक ने किन लोगों पर व्यंग्य किया है?
(a) स्त्री-शिक्षा के समर्थकों का
(b) इतिहास के जानकारों पर
(c) समाज-विरोधी पर
(d) स्त्री-शिक्षा के विरोधियों पर
8.लेखक ने सुशिक्षित लोगों के किस व्यवहार पर चिंता प्रकट की है?
(a) भ्रष्ट और हिंसक
(b) जिद्दी और गुस्सैल
(c) सनकी
(d) इनमें से कोई नहीं
9.लेखक के अनुसार वर्तमान शिक्षा प्रणाली-
(a) संतोषजनक
(b) संशोधन-योग्य
(c) अच्छी
(d) बुरी
10.राम ने सीता का परित्याग क्यों किया?
(a) झूठ बोलने पर
(b) चोरी करने पर
(c) कुल-मर्यादा के कारण
(d) लोगों के कहने में आकर