Chapter 6 यह दंतुरहित मुस्कान और फसल MCQs

1.शिशु की प्रथम गुरू कौन होती है?
(a) बहन
(b) नानी
(c) माँ
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(c) माँ

2.कवि के अनुसार फसलें किनका बदला हुआ रूप है?
(a) बीजों का
(b) खनिज लवणों का
(c) पौधों का
(d) सूर्य की किरणों का

उत्तर देखे
(d) सूर्य की किरणों का

3.वायु का योगदान किन्हें बड़ा करने में होता है?
(a) बच्चों को
(b) फसलों को
(c) पेड़ों को
(d) जानवरों को

उत्तर देखे
(b) फसलों को

4.कविता ‘फसल’ में किसकी महिमा पर प्रकाश डाला गया है?
(a) कवि की
(b) पक्षियों की
(c) किसानों की
(d) फसलों की

उत्तर देखे
(d) फसलों की

5.नन्हे शिशु का शरीर किसकी तरह खिल उठता है?
(a) सूरज
(b) कमल
(c) चाँदनी
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(b) कमल

6.किसकी मुसकान इतनी मनमोहक है कि यह मुर्दे में भी जान डाल सकती है?
(a) नन्हें शिशु की
(b) गुड़िया की
(c) पक्षियों की
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(a) नन्हें शिशु की

7.कवि को एकटक कौन निहार रहा है?
(a) लड़की
(b) किसान
(c) शिशु
(d) मेहमान

उत्तर देखे
(c) शिशु

8.फसलें किसके अमृत-भरे प्रभाव से सिंचकर पुष्ट हुई हैं?
(a) बादलों के
(b) तालाब के
(c) नदियों के
(d) नहरों के

उत्तर देखे
(c) नदियों के

9.फसलों में किसकी मेहनत छिपी है?
(a) किसानों की
(b) बच्चों की
(c) कवि की
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(a) किसानों की

10.मिट्टी का गुणधर्म किसे कहा गया है?
(a) जल
(b) फसल
(c) हवा
(d) धूप

उत्तर देखे
(b) फसल