1.कविता में शब्दों के द्वारा किसी अवास्तविक वस्तु को वास्तविक-सा दिखने को क्या कहा गया है?
(a) काल्पनिक शब्द
(b) शाब्दिक सौंदर्य
(c) वास्तविक भ्रम
(d) शाब्दिक भ्रम
2.लड़कियाँ स्वभाव से कैसी होती हैं?
(a) सरल
(b) कठोर
(c) सहनशील
(d) चालू
3.हर कन्या विवाह से पूर्व वैवाहिक जीवन के बारे में कैसी कल्पनाएँ करती हैं?
(a) मधुर
(b) कोरी
(c) रंगीन
(d) इनमें से कोई नहीं
4.तुक और लय कविता में किसका संचार करती हैं?
(a) भवनाओं का
(b) सुख का
(c) आनंद का
(d) मधुरता का
5.लड़की की माँ को लड़की के किन दुखों की चिंता है?
(a) वास्तविक
(b) काल्पनिक
(c) संभावित
(d) इनमें से कोई नहीं
6.कवि ने लड़की को किन सुखों में जीता हुआ दर्शाया है?
(a) काल्पनिक
(b) वास्तविक
(c) स्वप्निल
(d) इनमें से कोई नहीं
7.लड़की की माँ दुखी थी क्योंकि उसकी कन्या ही उसकी एकमात्र क्या थी?
(a) सहारा
(b) बेटी
(c) पूँजी
(d) इनमें से कोई नहीं
8.धुँधला प्रकाश’ किसका प्रतीक है?
(a) कम रोशनी
(b) अँधेरा
(c) अस्पष्ट सुख
(d) अशांति
9.कविता में आनंद का संचार कौन करती है?
(a) शब्द
(b) तुक और लय
(c) सौंदर्य
(d) चित्र
10.लड़कियाँ किनकी प्रशंसा सुनकर वहाँ के हर कष्ट झेल लेती हैं?
(a) ससुरालवालों की
(b) शिक्षिका की
(c) मित्रों की
(d) इनमें से कोई नहीं