Chapter 9 संगतकार MCQs

1.संगतकार के लक्ष्य के विरूद्ध क्या है?
(a) मुख्य गायक के साथ गाना
(b) मुख्य गायक के स्थान पर गाना
(c) मुख्य गायक से अधिक ऊँचे स्वर में गाना
(d) इनमें से कोई नहीं

2.किसके गायन को सफल और प्रभावी बनाने में उसके संगतकार की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है?
(a) मुख्य गायक के
(b) श्रोता के
(c) छात्र के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(a) मुख्य गायक के

3.मुख्य गायक से अधिक ऊँचे स्वर में गाना किसके लक्ष्य के विरूद्ध है?
(a) मनुष्यों के
(b) नेताओं के
(c) कवि के
(d) संगतकार के

उत्तर देखे
(d) संगतकार के

4.कवि संगतकार द्वारा अपने स्वर को मुख्य गायक के स्वर से कम रखने को क्या मानता है?
(a) समझदारी
(b) ईमानदारी
(c) चालाकी
(d) मनुष्यता

उत्तर देखे
(d) मनुष्यता

5.मुख्य गायक के बुझते स्वर को कौन उठाता है?
(a) कवि
(b) संगतकार
(c) सहयोगी गायक
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(b) संगतकार

6.मुख्य गायक को धीरज बँधाने का काम प्रायः कौन करता है?
(a) उसकी माँ
(b) श्रोता
(c) संगतकार
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(c) संगतकार

7.मुख्य गायक की गरजदार आवाज में अपनी गूँज मिलाने का काम किसका है?
(a) संगतकार
(b) कवि
(c) गायक का छोटा भाई
(d) शिष्य

उत्तर देखे
(a) संगतकार

8.मुख्य गायक की कैसी आवाज को बल देकर संगतकार सहयोग देते हैं?
(a) मधुर
(b) कर्कश
(c) टूटती-बिखरती
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(c) टूटती-बिखरती

9.किसके आवाज में हिचक सुनाई देती है?
(a) मुख्य गायक के
(b) संगतकार के
(c) अभिनेता के
(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
(b) संगतकार के

10.तारसप्तक में गाने के कारण कवि को कैसा अनुभव होता है?
(a) बहुत ख़ुशी होती है|
(b) थक जाता है|
(c) उत्साह से भर जाता है|
(d) गाने की इच्छा समाप्त हो जाती है|

उत्तर देखे
(d) गाने की इच्छा समाप्त हो जाती है|