1. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
प्रकाश के परावर्तन के कारण
प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
प्रकाश के अपवर्तन के कारण
इनमें कोई भी नहीं
2. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है
कॉर्निया
परितारिका
पुतली
दृष्टिपटल
3. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है।
काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
4. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष यात्री को आकाश प्रतीत होता है
नीला
उजला
लाल
काला
5. मानव नेत्र के किस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं,
कॉर्निया
परितारिका
पुतली
रेटिना या दृष्टिपटल
6. प्रकाश के किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है ?
बैंगनी
हरा
लाल
कोई नहीं
7. दीर्घ-दृष्टि दोष को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है-
गोलीय बेलनाकार लेंस
उत्तल लेंस
समोत्तल लेन्स
अवतल लेंस
8. निकट -दृष्टि दोष को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है-
गोलीय बेलनाकार लेंस
उत्तल लेंस
समोत्तल लेन्स
अवतल लेंस
9. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि के लिए न्यूनतम दुरी कितना होती है ?
25 cm से कम
अनंत पर होता है
25 cm
25 cm से अधिक
10. सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
25 सेमी पर होता है
25 मिमी पर होता है
25 मी० पर होता है
अनंत पर होता है