1. जीवाश्म ईंधन का उदाहरण है :
कोयला
लकड़ी
गोबर गैस
ये सभी
2. नवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत है :
नाभिकीय ऊर्जा
सौर-ऊर्जा
कोयले से प्राप्त ऊर्जा
प्राकृतिक गैस से प्राप्त ऊर्जा
3. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है
सौर ऊष्मक
सौर कुकर
सौर सेल
विद्युत मोटर
4. बायोगैस का मुख्य घटक है
मिथेन गैस
इथेन गैस
ब्यूटेन गैस
हाइड्रोजन गैस
5. निम्न में से कौन ऊर्जा खनिज है
चुना पत्थर
बलुआ पत्थर
जस्ता
कोयला
6. पवन में किस प्रकार की ऊर्जा होती है
स्थितिज ऊर्जा
यांत्रिक ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
उपयुक्त सभी
7. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है
आयनन द्वारा
नाभिकीय संलयन द्वारा
नाभिकीय विखंडन द्वारा
ऑक्सीजन द्वारा
8. वह स्थान जहां अधिक संख्या में पवन चक्की आग लगी होती है उसे कहते हैं
सौर पैनल
सौर ऊर्जा टावर
पवन फॉर्म
उपयुक्त सभी
9. गोबर गैस एक प्रकार की है :
प्राकृतिक गैस
बायो गैस
लकड़ी
चूल्हा
10. ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है ?
O₂
NH₃
CO₂
N₂