1. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
सोल्डर
स्टील
गन मेटल
उपधातु
2. ग्रेफाइट होता है
विद्युत का कुचालक
विद्युत का सुचालक
दोनों कुचालक और सुचालक
इनमें कोई नहीं
3. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?
कार्बन
ब्रोमीन
आयोडीन
इनमें से कोई नहीं
4. सबसे अधिक सक्रिय धातु है.
पोटैशियम
सोडियम
लोहा
ताँबा
5. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
ब्रोमीन
पारा
ताँबा
एलुमिनियम
6. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ?
चाँदी
ताँबा
एल्यूमिनियम
सोना
7. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?
लिथियम
कैल्शियम
कॉपर
आयरन
8. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव नहीं पड़ता है?
सोना
सोडियम
लोहा
ताँबा
9. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या कहते है ?
तन्यता
आघातवर्ध्यता
दोनों
इनमें से कोई नहीं
10. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
लोहे का
टंगस्टन का
ताँबे का
सोने का
11. पीतल है-
धातु
अधातु
मिश्रधातु
उपधातु
12. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ाई जाती है?
ताँबा
चाँदी
सोना
जिंक
13. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?
22 कैरेट
24 कैरेट
20 कैरेट
12 कैरेट
14. धातुओं की प्रकृति होती है
विद्युत धनात्मक
विद्युत ऋणात्मक
उदासीन
कोई नहीं
15. 1 ग्राम सोना से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है ?
1 km
2 km
3 km
4 km
16. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
Cu
Ag
AI
Fe
17. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ?
Mg
Ca
Na
K
18. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
Na
Ca
AI
Fe
19. निम्नलिखित में से कौन अतिज्वलनशील है ?
लाल फॉस्फोरस
श्वेत फॉस्फोरस
साधारण गंधक
प्लैस्टिक गंधक
20. सबसे कठोर तत्त्व कौन है?
सोना
चाँदी
जिंक
हीरा