1. प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण कौन-सा नहीं है ?
(A) कोयला
(B) विधुत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
2. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है ?
(A) मानवकृत
(B) नवीकरणीय
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
3. बृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं ?
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह
4. निम्नलिखित नदियों में से किसे ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) कोसी
(D) पुनपुन
5.किसने कहा—“संसाधन होते नहीं बनते हैं।”
(A) जिम्मरमैन
(B) महात्मा गाँधी
(C) संदीप पांडेय
(D) इनमें से कोई नहीं
6. यूरेनियम का प्रमुख उत्पादक केन्द्र है—
(A) डिगबोई
(B) झरिया
(C) घाटशिला
(D) जादूगोड़ा
7. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है—
(A) कबूतर
(B) हंस
(C) मोर
(D) तोता
8. पीतल बनाया जाता है—
(A) ताँबे से
(B) जस्ते से
(C) ताँबा और जस्ता दोनों से
(D) ताँबा, जस्ता और टिन से
9. इनमें से कौन-सी प्राथमिक ऊर्जा नहीं है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) विधुत
(D) कोयला
10. काली मिट्टी उपयुक्त है—
(A) कपास के लिए
(B) लीची के लिए
(C) गेहूँ के लिए
(D) बाजरा के लिए
11. सर्वाधिक वर्षा होती है—
(A) पूर्णिया में
(B) चेरापूँजी में
(C) कोच्चि में
(D) मावसिनराम में
12. लेटेराइट मृदा का रंग होता है?
(A) पीला
(B) लाल
(C) काला
(D) भूरा
13. गिरि अभयारण्य किस राज्य में अवस्थित है?
(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र
14. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
(A) खनिज तेल का
(B) सौर ऊर्जा का
(C) हवा का
(D) पानी का
15. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) वन
(B) नदियाँ
(C) नगर
(D) खनिज
16. लौह-अयस्क किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय
(B) अनवीकरणीय
(C) जैव
(D) मानवकृत
17. संसाधनों के संरक्षण हेतु सर्वप्रथम किसने वकालत की थी ?
(A) नेहरू जी ने
(B) क्लव ऑफ रोम ने
(C) संयुक्त राष्ट्र ने
(D) जापान ने
18. बिहार में अति-जल-दोहन से भूमिगत जल में किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(A) फ्लोराइड
(B) क्लोराइड
(C) आर्सेनिक
(D) लौह
19. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना किस राज्य की महत्त्वाकांक्षी परियोजना है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्रप्रदेश
20. किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण है?
(A) हीराकुंड
(B) भाखड़ा-नंगल
(C) चम्बल
(D) कोसी
21. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता के आधार – पर विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है?
(A) 100वाँ
(B) 113वाँ
(C) 123वाँ
(D) 133वाँ
22. वर्षा जल संग्रहण के ढाँचों को हर घर में बनाना किस राज्य में अनिवार्य है?
(A) बिहार में
(B) उत्तरप्रदेश में
(C) उड़ीसा में
(D) तमिलनाडु में
23. निम्नलिखित में से कौन-सा परंपरागत ऊर्जा का स्रोत है?
(A) वायो गैस
(B) ज्वारीय गैस
(C) सौर ऊर्जा
(D) कोयला
24. क्योटो सम्मेलन किस देश में आयोजित की गई थी?
(A) फ्रांस
(B) म्यानमार
(C) जापान
(D) इंडोनेशिया
25.”चिपको आंदोलन” कार्यक्रम किसके द्वारा चलाया गया था?
(A) मेधा पाटेकर
(B) सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) संदीप पांडेय
(D) महात्मा गाँधी
26. प्रथम पृथ्वी सम्मेलन 1912 किस देश में आयोजित किया गया?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) जापान
(D) दक्षिण अफ्रीका
27.सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड
28. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
29. मेढ़क को प्रजनन प्रक्रिया को बाधित करने वाला रसायन कौन-सा है?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एंड्रिन
(D) फॉस्फोरस
30. काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है?
(A) बलुई मृदा
(B) रेगुर मृदा
(C) लाल मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
31. प्रायद्धीपीय भारत की नदी घाटियों में कौन-सी मिट्टी मिलती है।
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
32. इनमें कौन उपाय भूमि ह्रास के संरक्षण में उपयुक्त हो सकता है?
(A) भूमि को जलमग्न बनाये रखना
(B) बाढ़ नियंत्रण
(C) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
(D) इनमें से कोई नहीं
33. इनमें से किस राज्य में काली मृदा पाई जाती है?
(A) जम्मू और काश्मीर
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
34. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) वनीय मिट्टी
35. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है?
(A) बाँगर
(B) खादर
(C) यॉवर
(D) रेगुड़
36. मृदा निर्माण में निम्न प्रक्रियाएँ शामिल होती है?
(A) अपक्षय
(B) अपरदन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
37. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है?
(A) उजला ग्रह
(B) नीला ग्रह
(C) लाल ग्रह
(D) हरा ग्रह
38. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(A) 9.5%
(B) 95.5%
(C) 96%
(D) 96.5%
39. देश में बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर’ कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) पंडित नेहरू
(D) स्वामी विवेकानन्द
40. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%
41. कौन-सा ऊर्जा स्त्रोत नवीकरणीय है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) जल
(C) कोयला
(D) पेट्रोलियम
42. भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जल विद्युत
43. गौंडवाना युग की चट्टानों में भारत का कितना प्रतिशत कोयला मिलता है?
(A) 80%
(B) 90%
(C) 94%
(D) 98%
44. डिगबोई तेल क्षेत्र कहाँ स्थित है?
(A) गुजरात में
(B) मेघालय में
(C) असम में
(D) महाराष्ट्र में
45. भारत का पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) तारापुर
(B) नरौरा
(C) कलपक्कम
(D) राणाप्रताप सागर
46. अंकलेश्वर में किस शक्ति के साधन की प्रचुरता है?
(A) कोयला
(B) जलशक्ति
(C) अणुशक्ति
(D) खनिज तेल
47. निम्नांकित में कौन खनिज केरल तट पर बालू के रूप में मिलता है?
(A) यूरेनियम
(B) कोयला
(C) थोरियम
(D) सोना
48. भारत में विद्युत की सबसे अधिक खपत किसमें होती है?
(A) घरेलू कामों में
(B) व्यापारिक कामों में
(C) उद्योगों में
(D) कृषि कामों में
49. पेट्रोलियम किन चट्टानों में मिलता है?
(A) आग्नेय
(B) परतदार
(C) रूपांतरित
(D) प्रत्येक
50. इनमें कहाँ प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?
(A) छत्तीसगढ़
(B) कर्नाटक
(C) त्रिपुरा
(D) मध्यप्रदेश
51. हीराकुण्ड परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) महानदी
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी
52. भारत सरकार ने कब राजीव गाँधी राष्ट्रीय पेयजल मिशन चालू किया?
(A) 1956
(B) 1966
(C) 1976
(D) 1986
53. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है?
(A) सिंचाई में
(B) उद्योग में
(C) घरेलु उपयोग में
(D) व्यापार में
54. निम्नलिखित बहुउद्देशीय परियोजना में से कौन-सी परियोजना झारखंड राज्य की परियोजना है?
(A) भाखड़ा नांगल परियोजना
(B) नर्मदा घाटी परियोजना
(C) दामोदर घाटी परियोजना
(D) रिहन्द परियोजना
55. भारत की सबसे लंबी नहर कौन है?
(A) सोन नहर
(B) भाखड़ा-नांगल नहर
(C) गंडक नहर
(D) इंदिरा गाँधी नहर
56. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) झेलम नदी
(C) सतलज नदी
(D) व्यास नदी
57. इन्द्रपुरी जलाशय परियोजना किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) छत्तीसगढ़
(C) केरल
(D) असम
58. भारत में सर्वप्रथम जल विद्युत गृह की स्थापना कहाँ की गई?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) झारखंड
(D) गुजरात
59. भारत में कितने प्रतिशत जल का उपयोग घरेलू तथा नगरीय आपूर्ति में किया जाता है?
(A) 70%
(B) 11%
(C) 19%
(D) इनमें से कोई नहीं
60. भारत में 2011 के अनुसार कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार है?
(A) 25
(B) 19.27
(C) 21.23
(D) 20.60
61. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है—
(A) 20.60% भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55% भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20% भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
62. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
(A) 15%
(B) 20%
(C) 10%
(D) 7%
63.पूर्वोत्तर राज्यों के 188 आदिवासी जिलों में देश के कुल क्षेत्र का कितना प्रतिशत वन है?
(A) 75%
(B) 80.05%
(C) 90.03%
(D) 60.11%
64. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है-
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
65. 1951 से 1980 तक लगभग कितना वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित हुआ?
(A) 30,000
(B) 26,200
(C) 25,200
(D) 35,500
66. संविधान की धारा 21 का संबंध है—
(A) वन्य जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण
(B) मृदा संरक्षण
(C) जल संसाधन संरक्षण
(D) खनिज संपदा संरक्षण
67. एक एन०जी०ओ० की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था?
(A) 6 अरब हेक्टेयर
(B) 4 अरब हेक्टेयर
(C) 8 अरब हेक्टेयर
(D) 5 अरब हेक्टेयर
68. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत ही में पाया जाता है?
(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
69. मैंग्रोव का सबसे अधिक विस्तार है—
(A) अण्डमान-निकोबार (द्वीप समूह के तटीय भाग में)
(B) सुन्दरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोतर राज्य में
70. टेक्सोल का उपयोग होता है।
(A) मलेरिया में
(B) एड्स में
(C) कैंसर में
(D) टी०बी० में
71. चरक का संबंध किस देश से था?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) नेपाल से
(D) भारत से
72. संसार का सबसे कीमती संसाधन कौन है?
(A) पशु
(B) वन
(C) खनिज
(D) नदियाँ
73. ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है?
(A) नवीकरणीय
(B) अजैव
(C) मानवकृत
(D) जैव
74. तट रेखा से कितने किमी०. क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाती है?
(A) 100 किमी०
(B) 200 किमी०
(C) 150 किमी०
(D) 250 किमी०
75. पवन ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन है?
(A) मानव निर्मित
(B) अनवीकरणीय
(C) नवीकरणीय
(D) जैव
76. प्राकृतिक संसाधनों के सरंक्षण हेतु अफ्रीकी कनवेंशन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1960
(B) 1968
(C) 1972
(D) 1980
77. ऊर्जा का गैर परम्परागत स्रोत क्या है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) सूर्यकिरण
(C) कोयला
(D) जल
78. विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 2 जून
(B) 4 जून
(C) 5 जून
(D) 7 जून
79. “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन पेटी भरने के लिए नहीं”। यह कथन किसका है?
(A) नेहरू जी का
(B) मेधा पाटेकर का
(C) गाँधी जी का
(D) सुन्दर लाल बहुगुणा का
80. डाकूओं की अर्थव्यवस्था का संबंध है।
(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
(C) संसाधन के नियोजित दोहन से
(D) इनमें से कोई नहीं
81. समुद्री क्षेत्र में राजनैतिक सीमा के कितनी किलोमीटर क्षेत्र तक राष्ट्रीय संपदा निहित है?
(A) 10.2 किमी०
(B) 15.5 किमी०
(C) 12.2 किमी०
(D) 19.2 किमी०
82. जल किस प्रकार का संसाधन है?
(A) चक्रीय
(B) जैव
(C) अजैव
(D) अनवीकरणीय
83. घाना पक्षी बिहार किस राज्य में अवस्थित है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
84. गिर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में अवस्थित है?
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
85. 2001 में भारत में वनाच्छादित भू-भाग देश के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत था?
(A) 25%
(B) 19.27%
(C) 20%
(D) 20.60%
86. भारत में लगभग कितने खनिज पाये जाते हैं?
(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200
87. निम्न में से कौन लौह युक्त खनिज का उदाहरण है?
(A) मैंगनीज
(B) अभ्रक
(C) बॉक्साइट
(D) चूना पत्थर
88. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, 1968 ई० में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंडस कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
89. भारत का लोहा किस देश को निर्यात किया जाता है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) श्रीलंका
(D) चीन
90. किस यंत्र का प्रयोग कृषि कार्य में किया जाता है?
(A) कार
(B) थ्रेसर
(C) रेफ्रिजरेटर
(D) रोलर
91. कौन-सा ऊर्जा स्रोत अनवीकरणीय है?
(A) जल
(B) सौर
(C) कोयला
(D) पवन
92. भारत में सफेद बाघ के लिए प्रजनन-केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) उड़ीसा में
(D) आंध्रप्रदेश में
93. निम्नलिखित में से कौन-सा संसाधन प्राकृतिक संसाधन है?
(A) भूमि
(B) भवन
(C) मानव की योग्यता
(D) इनमें से कोई नहीं
94. भारतीय संविधान की धारा 51ए (जी) का संबंध किससे है?
(A) जल संसाधन संरक्षण
(B) मृदा संसाधन संरक्षण
(C) वन्य जीव और वनस्पतियों का संरक्षण
(D) प्राकृतिक संसाधन का संरक्षण
95. इनमें कौन शाकाहारी नहीं है?
(A) गैंडा
(B) बारहसिंगा
(C) हिरण
(D) भेड़िया
96. इनमें कौन मछलियों के अस्तित्व को खतरे में डाल सकता है?
(A) वर्षा जल
(B) सागर जल
(C) दूषित जल
(D) मानव निर्मित बाँध
97. भारत के किस राज्य में वनाच्छादित भूभाग का क्षेत्र सबसे अधिक है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश
98. मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) पंजाब
99. निम्नलिखित में कौन अधात्विक खनिज का उदाहरण है?
(A) सोना
(B) टिन
(C) अभ्रक
(D) ग्रेफाइट
100. किस खनिज को उद्योगों की जननी माना गया है?
(A) सोना
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) मैंगनीज
101. निम्नलिखित में कौन लौह अयस्क का एक प्रकार है?
(A) लिगनाइट
(B) हेमाटाइट
(C) विटुमिनस
(D) इनमें से सभी
102. कौन भारत का सबसे बड़ा लौह उत्पादक राज्य है।
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) उड़ीसा
(D) झारखंड
103. छत्तीसगढ़ भारत का कितना प्रतिशत लौह अयस्क उत्पादन करता है?
(A) 10%
(B) 20%
(C) 30%
(D) 40%
104. मैंगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में क्या स्थान है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
105. एक टन इस्पात बनाने में कितने मैंगनीज का उपयोग होता है?
(A) 5 किग्रा०
(B) 10 किग्रा०
(C) 15 किग्रा०
(D) 20 किग्रा०
106. बाबाबुदन की पहाडी किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक
107. नोआमुंडी किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) उड़ीसा
(C) मध्यप्रदेश
(D) आंध्रप्रदेश
108. झारखंड का घाटशिला किस खनिज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ताँबा
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) लौह अयस्क
109. किस प्रकार की चट्टानों में खनिजों का जमाव परतों में मिलता है?
(A) आग्नेय
(B) अवसादी
(C) रूपांतरित
(D) इनमें से कोई नहीं
110. इनमें कौन लोहे का निर्यात नहीं करता है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) पारादीप
(D) विशाखापट्नम
111. भारत में वॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है—
(A) केरल
(B) उड़ीसा
(C) मध्यप्रदेश
(D) बिहार
112. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) तमिलनाडु
113. भारत में किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा केन्द्र स्थापित किया गया था?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणाप्रताप सागर
(D) तारापुर
114. गोण्डवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था—
(A) 20 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
115. मुंबई हाई क्यों प्रसिद्ध है?
(A) कोयले के निर्यात हेतु
(B) तेल शोधक कारखाना हेतु
(C) खनिज तेल हेतु
(D) परमाणु शक्ति हेतु
116. भारत का प्रथम तेल शोधक कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) मथुरा
(B) बरौनी
(C) डिगवोई
(D) गुवाहटी
117. प्राकृतिक गैस किस खनिज के साथ पाया जाता है?
(A) यूरेनियम
(B) पेट्रोलियम
(C) चूना पत्थर
(D) कोयला
118. ताप विद्युत केन्द्र का उदाहरण है।
(A) गया
(B) बरौनी
(C) समस्तीपुर
(D) कटिहार
119. एशिया का सबसे बड़ा परमाणु विद्युत गृह है—
(A) तारापुर
(B) मलपक्कम
(C) नरौरा
(D) मैगा
120. भारत के किस राज्य में सौर-ऊर्जा के विकास की सर्वाधिक संभावनाएँ है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
121. ज्वारीय एवं तरंग ऊर्जा उत्पादन हेतु भारत के अधिक अनुकूल परिस्थितियाँ कहाँ पाई जाती है?
(A) मन्नार की खाड़ी में
(B) खम्भात की खाड़ी में
(C) गंगा नदी में
(D) कोसी नदी में
122. कोयले का सर्वोत्तम प्रकार कौन-सा है?
(A) एन्थ्रासाइट
(B) पीट
(C) लिगनाइट
(D) बिटुमिनस
123. भारत में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत कौन-सा है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जल विद्युत
124. – इनमें कौन मैंगनीज का महत्त्वपूर्ण उत्पादक नहीं है?
(A) उड़ीसा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
125. निम्न में राजस्थान की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना कौन-सी है?
(A) चम्बल परियोजना
(B) नागार्जुन सागर परियोजना
(C) भाखड़ा नंगल परियोजना
(D) इंदिरा गाँधी नहर परियोजना
126. भारत में खनिज तेल का वार्षिक उत्पादन कितना है?
(A) 72 लाख टन
(B) 7 करोड़ टन
(C) 3 करोड़ टन
(D) 9 करोड़ टन
127. विश्व में सबसे अधिक पवन ऊर्जा का दोहन किस देश में होता है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) नीदरलैंड
(D) जापान
128. निम्न में से कौन उपभोक्ता उद्योग हैं?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) अभ्रक
(D) लौह-इस्पात
129. लौह अयस्क किस प्रकार का संसाधन है?
(A) नवीकरण योग्य
(B) प्रवाह
(C) जैव
(D) अनवीकरण योग्य
130. मैंगनीज का उपयोग किया जाता है?
(A) बैटरी निर्माण में
(B) फोटोग्राफी ‘उद्योग में
(C) माचिस उद्योग में
(D) इनमें सभी
131. भारत में भूदान के लिए रक्तहीन क्रांति की शुरुआत किसने की थी?
(A) विनोवा भावे
(B) रामचंद्र रेड्डी
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) जयप्रकाश नारायण
132. कालाकोट कोयला क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) झारखंड
(C) मध्यप्रदेश
(D) जम्मू काश्मीर
133. इनमें किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है?
(A) हवा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पानी
(D) खनिज तेल
134. पृथ्वी के किस गोलार्द्ध को जल गोलार्द्ध कहा जाता है?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध को
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध को
(C) दोनों ही गोलार्द्ध को
(D) इनमें से कोई नहीं
135. कुनैन किस रोग की दवा है?
(A) दमा
(B) कैंसर
(C) मलेरिया
(D) पेचिश
136. निम्न में से कौन-सा राज्य मैंगनीज का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
137.भारत में पहाड़ों से भरी भूमि कितना प्रतिशत है?
(A) 10
(B) 27
(C) 30
(D) 48
138. भारत की सबसे उपजाऊ मिट्टी है—
(A) लेटराइट मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
139. भारत में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण व्यावसायिक वन है?
(A) ऊष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन
(B) ऊष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन
(C) कोणधारी वन
(D) ऊष्ण कटिबंधीय अर्द्ध-सदाबहार वन
140. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
141. रिहन्द बाँध किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) उत्तरप्रदेश
(D) महाराष्ट्र
142. देवदार किस प्रकार के वन के वृक्ष है?
(A) पर्वतीय वन
(B) सदावहार वन
(C) पतझड़ वन
(D) शुष्क वन
143. चंदन किस प्रकार के वन में पाये जाते हैं?
(A) सदावहार वन
(B) शुष्क वन
(C) पतझड़ वन
(D) पर्वतीय वन
144. निम्न में से कौन-सी नदी भारत-नेपाल के मध्य सीमा बनाती है?
(A) काली
(B) गण्डक
(C) कोसी
(D) तिस्ता
145. हिमालय क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली नदियाँ निम्नलिखित में से किस प्रकार की प्रवाह प्रणाली प्रस्तुत करती है?
(A) पूर्वारोपित
(B) पूर्ववर्ती
(C) वलयाकार
(D) आयताकार
146. हिमालय के अपवाह तंत्र में जो नदी तंत्र सम्मिलित नही है, वह है
(A) गंगा नदी
(B) ब्रह्मपुत्र नदी
(C) सिन्धु नदी
(D) महानदी
147. नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?
(A) नर्मदा नदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) ताप्ती नदी
148. रिहन्द किस नदी की सहायक नदी है?
(A) सोन नदी
(B) गंडक नदी
(C) चम्बल नदी
(D) गंगा नदी
149. उड़ीसा किस खनिज का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) टिन
(D) ताँबा
150. देश में ताँबे का कुल भंडार कितना है?
(A) 100 करोड़ टन
(B) 125 करोड़ टन
(C) 150 करोड़ टन
(D) 175 करोड टन
151. बिहार-झारखंड में देश का कितना प्रतिशत अभ्रक का उत्पादन होता है?
(A) 60%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 90%
152. सीमेंट उद्योग का सबसे प्रमुख कच्चा माल क्या है?
(A) चूना पत्थर
(B) बॉक्साइट
(C) ग्रेनाइट
(D) लोहा
153. निम्नांकित में से किस खनिज मैं भारत सुसंपन्न है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) लोहा
154. इनमें से कौन लौह अयस्क का एक प्रकार नहीं है?
(A) एंथ्रासाइट
(B) हेमाटाइट
(C) मैग्नेटाइट
(D) लाइमोनाइट
155. झारखंड का कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) ताँबा
156. भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन है?
(A) चिलका झील
(B) लोनार झील
(C) गाँधी सागर झील
(D) गोविंद वल्लभ पंत सागर
157. “वाण सागर” नामक जलाशय का निर्माण किस नदी पर, किया गया है?
(A) महानदी
(B) सोन नदी
(C) कोसी नदी
(D) सतलज नदी
158. भारत की संकटग्रस्त पादप प्रजातियों की एक सूची किस नाम से प्रभावित की गई है?
(A) रेड डाटा बुक
(B) ग्रीन डाटा बुक
(C) गुलाबी डाटा बुक
(D) ब्लू डाटा बुक
159. निम्न में कौन हमारे देश से प्रायः लुप्त हो चुका है?
(A) चीता
(B) हनुमान
(C) गैंडा
(D) तेंदुआ
160. इनमें कौन वन और वन्य प्राणियों में विनाश का कारण नहीं है?
(A) कृषि क्षेत्रों में अत्यधिक वृद्धि
(B) बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का होना
(C) व्यापार में वृद्धि
(D) पशुचारण एवं लकड़ी कटाई
161. भारत की राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार देश के कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन रहना चाहिए।
(A) 20%
(B) 22.5%
(C) 33.3%
(D) 40%
162. किस वर्ग की विलुप्त प्रजातियों की संख्या सबसे अधिक है?
(A) वनस्पति
(B) पत्ती
(C) मछलियाँ
(D) सरीसृप
163. भारत का राष्ट्रीय पशु है?
(A) बाघ
(B) हिरण
(C) शेर
(D) हाथी
164. मानस तथा काजीरंगा अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
165. भारत में चारागाह के अंतर्गत कितनी भूमि है?
(A) 4%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 15%
166. भारत में घड़ियाल प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) मुरैना (मध्यप्रदेश)
(B) सुन्दरवन (पं० बंगाल)
(C) नमदफा (अरुणाचल प्रदेश)
(D) कार्बेट (उत्तराखंड)
167. साल किस वन का वृक्ष है?
(A) शुष्क
(B) पतझड़
(C) सदाबहार
(D) डेल्टाई