1. निम्नलिखित उद्योगों में से कौन-सी कृषि आधारित नहीं है ?
(A) सूती वस्त्र
(B) सीमेंट
(C) चीनी
(D) जूट वस्त्र
2. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई थी ?
(A) 1854 में
(B) 1907 में
(C) 1915 में
(D) 1923 में
3. निम्न में से कौन विदेशी ब्रांड नहीं है ?
(A) हुंडई
(B) टोयोटा
(C) फोर्ड
(D) टाटा
4. नेपानगर प्रसिद्ध है—
(A) चीनी के लिए
(B) सीमेंट के लिए
(C) अखबारी कागज के लिए
(D) सूती कपड़ों के लिए
5. “स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड” का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1972 ई०
(B) 1974 ई०
(C) 1976 ई०
(D) 1978 ई०
6. “टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी” को जल की आपूर्ति किस नदी से की जाती है ?
(A) दामोदर नदी
(B) स्वर्णरेखा नदी
(C) फल्गु नदी
(D) ब्राह्मणी नदी
7. पहली आधुनिक सूत्ती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि –
(A) मुंबई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादन क्षेत्र के निकट स्थित है
(C) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी
(D) उपर्युक्त सभी
8. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) भारतीय लौह और इस्पात कंपनी
(B) टाटा लौह इस्पात कंपनी
(C) बोकारो स्टील सिटी
(D) विश्वेश्वरैया लौह और इस्पात उद्योग
9. निम्नांकित में से किस राज्य में ताँबा गलाने का पहला कारखाना स्थापित किया गया ?
(A) पंजाब
(B) झारखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा
10. भारत का सिलिकन सिटी किस शहर को कहा जाता है ?
(A) बगलुरु
(B) मंबई
(C) अहमदाबाद
(D) कोलकाता
11. उत्तर भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है ?
(A) सूरत
(B) लखनऊ
(C) कानपुर
(D) नोएडा
12. इसमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के निकट है ?
(A) विजय नगर
(B) बोकारो
(C) भिलाई
(D) भद्रावती
13. ऊनी वस्त्र के उत्पादन में किस राज्य का प्रथम स्थान है ?
(A) जम्मू-काश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तराखंड
14. भारत का कौन-सा राज्य “शक्कर का कटोरा” कहलाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तरप्रदेश
(C) पंजाब
(D) महाराष्ट्र
15. विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग किस स्थान पर अवस्थित है ?
(A) भद्रावती (कर्नाटक)
(B) राउकेला (उड़ीसा)
(C) सेलम (तमिलनाडु)
(D) भिलाई (छत्तीसगढ़)
16. जमशेदपुर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चीनी
(B) सीमेंट
(C) लौह इस्पात
(D) सूती वस्त्र
17. चीनी उत्पादन में कौन राज्य भारत में सबसे आगे हैं ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तरप्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब
18. इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है ?
(A) कानपुर
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) नागपुर
19. विश्व के साइकिल उत्पादक देशों में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त है ?
(A) पाँचवाँ
(B) चोथा
(C) तीसरा
(D) दूसरा
20. भारत का प्रथम वस्त्र पार्क कहाँ स्थापित किया गया है ?
(A) बिहार में
(B) गध्यप्रदेश में
(C) महाराष्ट्र में
(D) तमिलनाडु में
21. टाटा की नैनों कार किस राज्य से बनकर आती है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
22. तिपहिया स्कूटर बनाने में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
23. रसायन उद्योग की भागीदारी सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत है ?
(A) 4%
(B) 5%
(C) 3%
(D) 2%
24. निम्नलिखित में कौन-सा एक फुटलुज उद्योग है ?
(A) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग
(B) लौह एवं इस्पात उद्योग
(C) उर्वरक एवं रसायन उद्योग
(D) लौह एवं इस्पात उद्योग
25. निम्न में से कौन-सा राज्य नारियल जटा उद्योग में अग्रणी है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) आंध्रप्रदेश
26. बोकारो लौह इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश की सहायता से की गई थी ?
(A) इंग्लैंड
(B) सोवियत संघ
(C) चीन
(D) जापान
27. मारुति मोटरगाड़ी का निर्माण कहाँ किया जाता है ?
(A) कानपुर
(B) नागपुर
(C) गुड़गाँव
(D) सोनीपत
28. निम्न में से किस स्थान पर रेल सवारी गाड़ी के डिब्बे का निर्माण किया जाता है ?
(A) वाराणसी
(B) चितरंजन
(C) जमशेदपुर
(D) कपूरथला
29. तृतीय पंचर्षीय योजना में किस स्थान पर लौह इस्पात उद्योग की स्थापना की गई थी?
(A) सेलम
(B) भिलाई
(C) बोकारो
(D) दुर्गापुर
30. आधुनिक औद्योगिक विकास की कुंजी किस उद्योग को माना जाता है?
(A) सिमेंट उद्योग
(B) लौह-इस्पात उद्योग
(C) पेट्रो रसायन उद्योग
(D) उर्वरक उद्योग
31. हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स इंडिया लिमिटेड कहाँ स्थित है?
(A) बंगलुरु
(B) टाटानगर
(C) लखनऊ
(D) पटना
32. नालको तथा बालको कंपनी का संबंध है?
(A) चीनी उद्योग से
(B) ताँबा उद्योग से
(C) ऐल्युमिनियम उद्योग से
(D) पेट्रोलियम से
33. भारत का बर्मिघम किस शहर को कहा जाता है?
(A) बोकारो
(B) जमशेदपुर
(C) भिलाई
(D) रिवाड़ी
34. सूत्ती वस्त्रों की राजधानी है—
(A) सूरत
(B) मुंबई
(C) शोलापुर
(D) नागपुर
35. इनमें कौन औद्योगिक नीति से संबंधित नहीं है?
(A) राष्ट्रीयकरण
(B) निजीकरण
(C) उदारीकरण
(D) वैश्वीकरण
36. बड़े आकार के जलपोतों (जहाजों) का निर्माण स्थल कहाँ स्थित है?
(A) कानपुर
(B) बंगलुरु
(C) चेन्नई
(D) विशाखापतनम
37. भारत का पहला उर्वरक संयंत्र कहाँ लगाया गया?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) पंजाब
(D) रानीपेट (तमिलनाडु)
38. इनमें से कौन-सा शहर चंदन पर आधारित सौंदर्य सामग्री के लिए विख्यात है?
(A) मैसूर
(B) कोलकाता
(C) सूरत
(D) पटना
39. पसमीना ऊन किस जानवर की बालों से प्राप्त किया जाता है?
(A) खरगोश
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) हिरण
40. वायुयान निर्माण का प्रथम कारखाना भारत के किस शहर में लगाया गया?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) बंगलुरु
41. किस रसायन को “रसायनों का राजा” कहा जाता है?
(A) गंधकाम्ल
(B) सोडा -ऐश
(C) नाइट्रिक एसिड
(D) डी०डी०टी०
42. बिहार में किस स्थान पर सवारी गाड़ी के रेलवे डिब्बे बनाने का कारखाना निर्माणाधिन है?
(A) हरनौत (नालंदा)
(B) पटना
(C) हाजीपुर
(D) भागलपुर
43. निम्नलिखित में कौन नई औद्योगिक नीति से संबंधित है?
(A) उदारीकरण
(B) निजीकरण
(C) वैश्वीकरण
(D) इनमें से सभी
44. निम्नलिखित में से कौन उद्योगों की स्थिति के निर्धारण में महत्त्वपूर्ण नहीं है?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या
(C) ऊर्जा
(D) पूँजी
45. इनमें से कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है?
(A) बाजार
(B) जनसंख्या
(C) पूँजी
(D) ऊर्जा
46. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है।
(A) कोलकाता-रिसड़ा
(B) कोलकाता-कोन्नागरि
(C) कोलकाता-मोदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
47. निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
(A) जे०के० सीमेंट उद्योग
(B) टाटा लौह एवं इस्पात
(C) बोकारो लौह इस्पात उद्योग
(D) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
48. इनमें से कौन उपभोक्ता उद्योग है?
(A) पेट्रो रसायन
(B) लौह इस्पात
(C) चीनी उद्योग
(D) चितरंजन लोकोमोटिव
49. निम्नलिखित में से कौन छोटे पैमाने का उद्योग है?
(A) चीनी उद्योग
(B) कागज उद्योग
(C) खिलौना उद्योग
(D) विद्युत उपकरण उद्योग
50. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) मिथाईल आइसोसाइनाईट
(D) सल्फर डाईऑक्साइड
51. निम्नलिखित में से कौन-सा चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) उत्तरप्रदेश
(D) तमिलनाडु
52. सिंदरी कहाँ स्थित है?
(A) झारखंड में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) छत्तीसगढ़ में
(D) उडीसा में
53. इनमें कौन इस्पात केन्द्र समुद्र के तट पर स्थित है?
(A) टाटा
(B) बोकारो
(C) विशाखापतनम
(D) दुर्गापुर
54. बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है?
(A) जूट
(B) ऐल्युमिनियम
(C) सीमेंट
(D) ताँबा
55. बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग में विश्व में भारत का क्या स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
56. निम्नलिखित में से के उद्योग खनिज पर आधारित है?
(A) सूत्तीवस्त्र उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) लौह इस्पात उद्योग
(D) जूट उद्योग
57. निम्न में कौन-सी एजेंसी सार्वजनिक क्षेत्र में स्टील को बाजार में उपलब्ध कराती है?
(A) हेल (HAIL)
(B) टाटा स्टील
(C) एम०एन०सी०सी० (MNCC)
(D) सेल (SAIL)
58. निम्न में कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?
(A) स्टील
(B) इलैक्ट्रानिक
(C) ऐल्युमिनियम
(D) सूचना प्रौद्योगिकी