1. नक्शे पर जलीय भाग को किस रंग से दिखाया जाता है?
(A) काले रंग से
(B) भूरे रंग से
(C) नीले रंग से
(D) लाल रंग से
2. वह कौनसी भूआकृति है जिसका आधार काफी चौड़ा तथा शिखर काफी पतला अथवा नुकीला होता है?
(A) पठार
(B) पर्वत
(C) जलप्रपात
(D) इनमें से कोई नहीं
3. यदि भूआकृति चपटा उठा हुआ भूभाग हो जिसका आधार एवं शिखर दोनों चौड़ा एवं विस्तृत हो तथा आसपास के मैदान से ऊँचा उठा हुआ हो कहलाता है।
(A) पर्वत
(B) जलप्रपात
(C) पठार
(D) इनमें से कोई नहीं
4. समुद्र की सतह के समानांतर समान ऊँचाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) तल रेखा
(B) समोच्च रेखा
(C) स्तर रंजन रेखा
(D) रेखा चिह्न
5. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल
6. पर्वतीय देशों के उच्चावच को प्रभावशाली ढंग से किस विधि द्वारा दर्शाना संभव है?
(A) तल चिह्न विधि
(B) पर्वतीय छायाकरण विधि
(C) हैश्यूर विधि
(D) स्तर रंजन विधि
7. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में सफेद रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?
(A) पर्वतीय क्षेत्र
(B) जलीय क्षेत्र
(C) बर्फीले क्षेत्र
(D) पठारी क्षेत्र
8. स्तर रंजन विधि के अंतर्गत मानचित्रों में मैदान को किस रंग से दर्शाया जाता है?
(A) सफेद रंग
(B) नीला रंग
(C) लाल रंग
(D) हरा रंग
9. यदि समोच्य रेखाएँ एकदूसरे से बहुत अधिक दूरी पर खींची गई हो, तो इनसे किस प्रकार की आकृति का प्रदर्शन होता है?
(A) खड़ी ढाल
(B) धीमी ढाल
(C) सागर तल
(D) सीढ़ीनुमा ढाल
10. यदि समोच्च रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिन्दु पर मिलती दिखाई गई हो, तो उस स्थान पर किस प्रकार की भूआकृति का अनुमान लगाया जाता है?
(A) झील
(B) पर्वत
(C) जल प्रपात
(D) इनमें से कोई नहीं
11. यदि समोच्च रेखाएँ संकेन्द्रीय वृत्ताकार हो जिसके ब५ का वृत्त अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करता हो, तो इससे किस प्रकार की भूआकृति का अनुमान लगाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) नदी घाटी
(D) जल प्रपात
12. यदि भूमि की ढाल को छोटीछोटी और सटी हुई रेखाओं से प्रदर्शित किया गया हो तो इसे क्या कहा जाता है?
(A) छायाकरण
(B) हैश्यूर
(C) समोच्च रेखाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
13. हैश्यूर विधि से अधिक ढालुओं वाला भाग कैसा दिखता है?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) पीला
14. स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत हल्के कत्थई रंग से किस स्थलाकृति को दिखाया जाता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) गुफा
15. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?
(A) गुटेनवर्ग
(B) लेहमान
(C) गिगर
(D) रिटर
16. पर्वतीय छायाकरण विधि में भूआकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?
(A) उत्तरपूर्व
(B) पूर्वदक्षिण
(C) उत्तरपश्चिम
(D) दक्षिणपश्चिम
17. छोटी, महीन एवं खंडित रेखाओं का ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है?
(A) स्तर रंजन
(B) पर्वतीय छायाकरण
(C) हैश्यूर
(D) तलचिह्न
18. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?
(A) स्थानिक ऊँचाई
(B) विशेष ऊँचाई
(C) समोच्च रेखा
(D) त्रिकोणमितीय स्टेशन
19. भूआकृतियाँ त्रिआयामी होती है, क्योंकि इनमें होती है
(A) लंबाई
(B) चौड़ाई
(C) ऊँचाई
(D) इनमें से कोई नहीं
20. इनमें से कौन उच्चावच प्रदर्शन करने की विधि नहीं है?
(A) स्तर रंजन
(B) सारणीयकरण
(C) हैश्यू र
(D) पर्वतीय छायांकण
21. किस भूआकृति का आधार एवं शिखर दोनों चौड़ा एवं विस्तृत होता है?
(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) नदियाँ
22. ज्वालामुखी से यदि कोई पहाड़ी बनी है तो किस प्रकार दिखती है?
(A) गोलाकार
(B) बेलनाकार
(C) शंकुनुमा
(D) आयताकार