Class 11 Chemistry Objective Questions In Hindi
नमस्कार विद्यार्थियों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ एग्जाम के ऑफिशियल वेबसाइट पर आज के इस लेख में कक्षा ग्यारहवीं रसायन शास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर लाए हैं जो झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है अगर आप इन सभी प्रश्नों को अध्ययन करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे अंक आ सकता है तो आपसे अनुरोध है कि आप सभी प्रश्नों को एक से दो बार जरूर अध्ययन करें !
Class 11 Chemistry Objective Questions In Hindi
Class 11 Chemistry Objective Questions in Hindi, Class 11 Chemistry Notes in Hindi Medium, Class 11 Chemistry MCQs in Hindi, Class 11 Chemistry MCQs in Hindi, 11th Chemistry Objective Questions in Hindi
1. ग्रीनहाउस गैसों यथा नाइट्रस ऑक्साइड तथा मीथेन पैदा करने की सबसे अधिक सम्भावना निम्नलिखित में से किस जीव से की जा सकती है?
(A) कवक
(B) केंचुआ
(C) जीवाणु
(D) हरे पौधे
2. निम्नलिखित में से किस अम्ल के संचयन के कारण पेशी श्रांति होती है ?
(A) पाइरुविक अम्ल
(B) लैक्टिक अम्ल
(C) ऑक्सैलैसिटिक अम्ल
(D) यूरिक अम्ल (मूत्राम्ल)
[/su_spoiler]
3. वायुमंडल की ऊपरी परत द्वारा किस प्रकार के विकिरणों का अवशोषण किया जाता है?
(A) रेडियो-तरंगें
(B) अवरक्त
(C) दृश्य
(D) पराबैंगनी
4. यौगिक, जिसमें H2 नहीं मिलती, है
(A) बाइफिनाइल एथिलीन
(B) टेट्राफिनाइल एथिलीन
(C) टेट्रा- D-नेफ्थिलेथिलीन
(D) टेट्रा-9-फिनेंथ्रिलेथिलीन
5. न्यूनतम ज्वलनशील रेशा (फाइबर) होता है
(A) नायलॉन
(B) पॉलीएस्टर
(C) कपास (सूत)
(D) टेरीलीन
6. ‘कोका कोला’ का खट्टा स्वाद किसके अस्तित्व के कारण होता है?
(A) ऐसिटिक ऐसिड
(B) फास्फोरिक ऐसिड
(C) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड
(D) फॉर्मिक ऐसिड
7.प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है :
(A) मीथेन
(B) ईथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
8. बुरादा इस्तेमाल करके निम्नलिखित में से किस अम्ल का निर्माण किया जाता है?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) ऐसीटिक अम्ल
(D) ब्यूटिरिक अम्ल
9. निम्नलिखित में से ऊर्जा का वह स्रोत कौन-सा है जिसका नवीकरण किया जा सकता है?
(A) कोयला
(B) भूतापीय विद्युत
(C) प्राकृतिक गैस
(D) यूरेनियम
10. सिगरेट के धुएं का मुख्य प्रदूषक क्या है?
(A) कार्बन मोनोक्साइड और डाइऑक्सिन
(B) कार्बन मोनोक्साइड और निकोटीन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और बेन्जीन
(D) डाइऑक्सिन और बेन्जीन
11.जल के BOD मान बताते हैं
(A) कार्बनिक कचरे की मात्रा
(B) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(C) जैव-रासायनिक अपचयन के लिए प्रयुक्त ऑक्सीजन की मात्रा
(D) जैव-रासायनिक ऑक्सीकरण के लिए प्रयुक्त ओजोन की मात्रा
12. विमानन गैसोलीन में ग्लाइकोल मिलाया जाता है क्योंकि यह
(A) पेट्रोल के वाष्पन को कम करता है
(B) पेट्रोल की दक्षता को बढ़ाता है
(C) पेट्रोल के हिमी भवन को रोकता है
(D) पेट्रोल की खपत घटाता है
13. मोमबत्ती एक मिश्रण होता है
(A) पैराफिन मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
(B) मधु मोम और स्टिऐरिक ऐसिड का
(C) अति वसामय ऐसिडों और स्टिऐरिक ऐसिड का
(D) मधु मो म पैराफिन मोम का
14. ऐल्युमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है
(A) ऑक्सीकरण द्वारा
(B) आसवन द्वारा
(C) विद्युत्-अपघटन द्वारा
(D) ओजोन-अपघटन द्वारा
15.ऊन तन्तु का विकल्प क्या है?
(A) मर्सरीकृत कपास
(B) नाइलॉन 66
(C) पी.वी.सी.
(D) एक्रायलॉन
16. फॉमेल्डिहाइड और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड को गरम करने पर हम पाते हैं
(A) ऐसीटिलीन
(B) मेथिल अल्कोहल
(C) मेथैन
(D) एथिल फॉर्मेट
17. जैव पदाथों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते है
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फार्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड
18. वायु में हाइड्रोजन जब जलने लगती है, तब पैदा करती है :
(A) अमोनिया
(B) जल
(C) मीथेन
(D) कार्बोनिक अम्ल
19.पास्तेरीकरण एक प्रक्रिया है जिसमें दूध को गरम किया जाता है
(A) 60° से. पर 10 मिनट तक
(B) 63° से. पर 20 मिनट तक
(C) 63° से. पर 30 मिनट तक
(D) 72° से. पर 10 मिनट तक
20.निम्नलिखित में से कौनसा अम्ल आमाशय रस में रहता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक
(B) नाइट्रिक
(C) सल्फ्यूरिक
(D) एस्कॉर्बिक
21. मसालों की सौरभ और सुवास किसके कारण होती है?
(A) अनिवार्य तेल
(B) फीनोल
(C) एरोमैटिक एमिनो अम्लों
(D) हॉरमोन
22. लाल चींटियों में निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) एसिटिक अम्ल
(B) ब्यूटरिक अम्ल
(C) कैप्रोइक अम्ल
(D) फार्मिक अम्ल
23. निम्नलिखित में से किस एक कार्बनिक यौगिक की गंध फलों जैसी होती
(A) अल्कोहल
(B) ऐल्डिहाइड
(C) एस्टर
(D) ईथर
24. विकृतीकृत स्पिरिट एथेनोल का मिश्रण है
(A) पेट्रोल के साथ
(B) केरोसिन के साथ
(C) जल के साथ
(D) पाइरिडीन के साथ
25.ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए मुख्यत: जिम्मेदार वायुमंडलीय गैस कौन-सी है?
(A) ओजोन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
26. नीचे लिखी कौन-सी प्रक्रिया वायु को प्रदूषित नहीं करती है?
(A) सूखी लकड़ी जलाना
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग
(D) कीटनाशकों का प्रयोग
27. ‘दुग्ध शर्करा’ है
(A) लैक्टोस
(B) माल्टोस
(C) गैलेक्टोस
(D) सूक्रोस
28. वनस्पति तेल से ‘डालडा या वनस्पति’ घी बनाने में निम्नलिखित में से कौनसी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है ?
(A) जल-अपघटन
(B) ऑक्सीकरण
(C) हाइड्रोजनीकरण
(D) ओजोन-अपघटन
29. चीनी के उत्पादन में उपोत्पाद शीरा (मौलेसेज) , निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाता है?
(A) अल्कोहल
(B) कागज
(C) ईंधन
(D) लुगदी (पल्प)
30. प्लास्टिक कॉकरी बनाने में प्रयुक्त बहुलक है:
(A) डेक्रॉन
(B) नाइलॉन
(C) बेकेलाइट
(D) मेलऐमीन
31.शरीर के साथ संपर्क में स्पिरिट ठंडी अनुभूति देती है, क्योंकि वह :
(A) एक द्रव है
(B) पारदर्शी है
(C) अत्यंत वाष्पशील है
(D) एक सुचालक है
32. निम्नलिखित में वह कौन-सा अम्ल है जो मूलत: कार्बनिक नहीं होता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) सिट्रिक अम्ल
(D) ऑक्जैलिक अम्ल
33. गोबर गैस (बायोगैस) के मुख्य घटक हैं
(A) मीथेन और ईथेन
(B) मीथेन और ब्यूटेन
(C) प्रोपेन और ब्यूटेन
(D) मीथेन, ईथेन, प्रोपेन और प्रोपिलीन
34. इनमें से किडनीस्टोन (पथरी) में क्या पाया जाता है?
(A) सोडियम ऑक्जेलेट
(B) कैल्सियम ऑक्जेलेट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) कैल्सियम एसीटेट
35. जिन संसाधनों का प्रयोग बार-बार निरंतर किया जा सकता है, उन्हें कहा जाता है:
(A) जैव
(B) अजैव
(C) अनवीकरणीय
(D) नवीकरणीय
36. अल्कोहल उद्योग में प्रयुक्त कवक है
(A) छत्रक
(B) कैंडिडा अल्किकन्स
(C) खमीर
(D) राइजोपस
37. एथानॉल को विकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) मिथाइल अल्कोहल
(B) प्रोपाइल अल्कोहल
(C) फिनोल
(D) मीथेन
38. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्द्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रण
39.पैराशूट बनाने के लिए प्रयुक्त एक बहुलक (पॉलिमरी) पदार्थ है :
(A) रेयॉन
(B) विस्कोस
(C) कॉटन
(D) टेरिलीन
40. भूरी शर्करा के विलयन को विरंजित करने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोयले (चारकोल) को निम्नलिखित में से क्या कहते हैं ?
(A) लकड़ी का कोयला (काठ कोयला)
(B) नारियल का कोयला
(C) जांतव चारकोल
(D) शर्करा कोयला
41. निम्नलिखित में वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर
42. साबन उद्योग को मिलने वाला उपोत्पाद है
(A) कॉस्टिक सोडा
(B) ग्लिसरॉल
(C) नेफ्थलीन
(D) कॉस्टिक पोटाश
43. बेकेलाइट के विनिर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है ?
(A) एथिल अल्कोहल
(B) फीनोल
(C) ऑर्थ-क्रेसोल
(D) कैटिकोल
44. केरोसीन लैम्प में चिमनी के नीचे छिद्र होते हैं जिससे
(A) वे धुआँ निकलने के लिए रास्ता देते हैं।
(B) तेल को नीचे से देख सकें।
(C) ऑक्सीजन का सप्लाई बना रहता है।
(D) उत्पन्न हुई गर्मी दूर हो सकें।
45. चुकंदर और ईख से रस निकाल लेने के बाद बचे अवशेष को कहते हैं
(A) शीरा
(B) खोई
(C) व्हे
(D) जैवमात्रा
46. रबड़ के वल्कनीकरण के लिए उसमें मिलाया जाता है
(A) सल्फर
(B) कार्बन
(C) ओजोन
(D) फास्फोरस
47.5% जल वाले एथेनोल को कहते हैं
(A) परिशोधित स्पिरिट
(B) विकृतीकृत स्पिरिट
(C) मेथिलित ऐल्कोहल
(D) पावर ऐल्कोहल
48. रेयॉन बनाया जाता है
(A) प्लास्टिक से
(B) गैसोलीन से
(C) पेट्रोलियम से
(D) सेल्युलाज से
49. ताज महल बहुत दुष्प्रभावित होता है :
(A) अधिक दर्शकों के कारण
(B) अम्ल वर्षा के कारण
(C) वनोन्मूलन के कारण
(D) ध्वनि प्रदूषण के कारण
50. हीरा और ग्रेफाइट होते हैं
(A) अपरूप
(B) समाकृतिक
(C) आइसोमर
(D) आइसोबार
Also Check;- eklavyastudypoint.com
Class 11 Chemistry Objective Questions in Hindi
Class 11 Chemistry Objective Questions in Hindi, Class 11 Chemistry Notes in Hindi Medium, Class 11 Chemistry MCQs in Hindi, Class 11 Chemistry MCQs in Hindi, 11th Chemistry Objective Questions in Hindi
Class 11 All Subjects MCQs in Hindi |
Hindi Core
Click Here
English Elective
Click Here
History
Click Here
Political Science
Click Here
Geography
Click Here
Economics
Click Here
Physics
Click Here
Chemistry
Click Here
Math
Click Here
Biology
Click Here