Class 11 Economics Objective Questions in Hindi
नमस्कार विद्यार्थियों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ एग्जाम के ऑफिशियल वेबसाइट पर आज के इस लेख में कक्षा ग्यारहवीं अर्थशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर लाए हैं जो झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है अगर आप इन सभी प्रश्नों को अध्ययन करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे अंक आ सकता है तो आपसे अनुरोध है कि आप सभी प्रश्नों को एक से दो बार जरूर अध्ययन करें !
Class 11 Economics Objective Questions in Hindi
Class 11 Economics Objective Questions in Hindi, Class 11 Economics Notes in Hindi Medium, Class 11 Economics MCQs in Hindi, Class 11 Economics MCQs in Hindi, 11th Economics Objective Questions in Hindi
PRACTICE SET-1
1. भारत को स्वतंत्रता कब प्राप्त हुई ?
A) 15 अगस्त 1947
B) 15 अगस्त 1948
C) 15 अगस्त 1949
D) 15 अगस्त 1950
2. मानव विकास की दृष्टि से भारत के पड़ोसी देशों में किस देश की स्थिति बेहतर है ?
A) नेपाल
B) बांग्लादेश
C) श्रीलंका
D) म्यामांर
3. निम्नलिखित में कौन – सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदारहण है ?
A) संयुक्तराज्य अमेरिका
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) इनमे से कोई नही
4. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता हैं ?
A) विधुत
B) कृषि
C) मोबाइल सेवा
D) इनमे से कोई नही
5. झारखंड के पिछड़ेपन का प्रमुख कारण क्या है ?
A) सूखा का प्रकोप
B) जनसंख्या में अत्यधिक वर्द्धि
C) कृषि पर अधिक भार
D) इनमें सभी
6. झारखंड कि कितनी प्रतिशत जनसंख्या अपने जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर निर्भर है ?
A) 95 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 85 प्रतिशत
D) 80 प्रतिशत
7. झारखण्ड में विभाजन के पश्चात कौन – सा उद्योग रह गया है ?
A) कोयला उद्योग
B) लोहा – इस्पात उद्योग
C) खदान उद्योग
D) इनमे सभी
8. भारत के पड़ोसी देशो में किस देश कि प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ?
A) पाकिस्तान की
B) म्यांमार की
C) नेपाल की
D) श्रीलंका
9. आर्थिक विकास का गैर – आर्थिक कारण कौन है ?
A) तकनीक विकास
B) मानवीय संसाधन
C) सामाजिक संस्थाएं
D) प्राकृतिक संसाधन
10. किस अर्थव्यवस्था में उत्पादन के साधनों पर किसी व्यक्ति या निजी संस्था का अधिकार होता है ?
A) समाजवादी
B) मिश्रित
C) पूँजीवादी
D) इनमे से कोई नही
11. राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ ?
A) 1950 ई० में
B) 1951 ई० में
C) 1952 ई० में
D) 1953 ई० में
12. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति ?
A) मंद हो जाती है
B) तीव्र हो जाती है
C) सामान्य रहती है
D) कुछ भी नही होता हैं
13. आर्थिक क्रियाओ का उद्देश्य क्या होता है ?
A) मनोरंजन
B) जीविकोपार्जन
C) प्रभृमण
D) इनमें से कोई नही
14. किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता था ?
A) स्वास्थ्य की स्थिति
B) प्रति व्यक्ति आय
C) साक्षरता दर
D) आर्थिक स्वतंत्रता पर
15. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था में सर्वाधिक बल किस पर दिया जाता हैं ?
A) लोक कल्याण पर
B) अधिकतक लाभ पर
C) उत्पादन कुशलता पर
D) आर्थिक स्वतंत्रता पर
16. इनमें कौन – से देश मे मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
A) अमेरिका
B) चीन
C) भारत
D) इनमें से कोई नहीं
17. झारखंड में जीवनयापन का मुख्य साधन क्या है ?
A) उधोग
B) कृषि
C) व्यापार
D) इनमें सभी
18. सब्जी के उत्पादन में बिहार को देश में कौन – सा स्थान प्राप्त है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
19. किस क्षेत्र को तृतीयक क्षेत्र कहा जाता हैं ?
A) कृषि क्षेत्र
B) औधोगिक क्षेत्र
C) सेवा क्षेत्र
D) पशुपालन क्षेत्र
20. यदि राष्ट्रीय आय की अपेक्षा जनसंख्या में वर्द्धि का अनुपात अधिक है तो प्रति व्यक्ति आय क्या हो जाएगी ?
A) अधिक हो जायेगी
B) कम हो जाएगी
C) सामान्य हो जाएगी
D) इनमें से कोई नही
21. भारत में नीती आयोग के अध्यक्ष होते है ?
A) 2013 ई० में
B) 2014 ई० में
C) 2015 ई० में
D) 2016 ई० में
22. योजना आयोग के अध्यक्ष होते हैं ?
A) मुख्यमंत्री
B) गृहमंत्री
C) प्रधानमंत्री
D) रक्षामंत्री
23. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है ?
A) 11 होती है
B) 7 होती है
C) 10 होती है
D) 9 होती है
24. प्लास्टिक मुद्रा है ?
A) चेक
B) ड्राफ्ट
C) ए० टी० एम०
D) इनमें से सभी
25. भारतीय सन्दर्भ में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान आजादी के बाद ?
A) घटता गया
B) बढ़ता गया
C) स्थिर है
D) सभी गलत
26. जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत मे कौन – सास्थान है ?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) इनमें से कोई नहीं
27. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल क्या था ?
A) 1951 – 56
B) 1952 – 57
C) 1953 – 58
D) 1954 – 59
28. अर्थव्यवस्था के मुख्यत: कितने प्रकार होते हैं ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
29. झारखंड में किसकी प्रधनता है ?
A) कृषि की
B) मछली पालन की
C) खनिज की
D) खनिज ओर उद्योग की
30. झारखंड के विकास में सबसे बड़ी बाधा क्या है ?
A) अशिक्षा
B) सूखा
C) बाढ़
D) अतिवर्ष्टि
31. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?
A) 1950 ई० में
B) 1951 ई० में
C) 1952 ई० में
D) 1953 ई० में
32. नरेगा के अंतर्गत ग्रामीण मजबूरो को साल में कम – से कम कितने दिनों के लिए रोजगार देने की व्यवस्था है ?
A) 100 दिनों के लिए
B) 125 दिनों के लिए
C) 150 दिनों के लिए
D) 200 दिनों के लिए
33. नरेगा, एक कार्यक्रम है ?
A) राष्ट्रीय स्तर का
B) प्रान्तीय स्तर का
C) विश्व स्तर का
D) कोई नहीं
34. अंग्रेजों ने भारती अर्थव्यवस्था का किया ?
A) पोषण
B) शोषण
C) कुपोषण
D) इनमे से कोई नहीं
35. फुट डालो ओर राज करो की नीति अपनायी ?
A) मुसलमानो ने
B) पारसियों ने
C) अंग्रेजों ने
D) सहिंलियो ने
36. अर्थव्यवस्था होती है ?
A) एक प्रकार की
B) दो प्रकार की
C) तीन प्रकार की
D) चार प्रकार की
37. ऊर्जा के मुख्य स्रोत क्या है ?
A) कोयला
B) पेट्रोलियम
C) विधुत
D) इनमे से सभी
38. बैंक उदाहरण है ?
A) प्राथमिक क्षेत्र का
B) तृतीयक क्षेत्र का
C) द्वितीयक क्षेत्र का
D) इनमे से कोई नहीं
39. आर्थिक विकास एवं मैद्रिक विकास एक – दूसरे के ?
A) पूरक हैं
B) व्युत्क्रमानुपाती है
C) विरोधी है
D) सभी गलत है
40. साहित्यिक दृष्टिकोण से विकास और वर्द्धि में ?
A) कोई अन्तर नही है
B) अन्तर है
C) कभी अन्तर हैं कभी नही भी
D) इनमें से सभी
Also Check:- Sarkari Result
Class 11 Economics Objective Questions in Hindi
Class 11th Economics Objective Questions In Hindi, Class 11 Economics Objective Question in Hindi, Class 11 Economics Objective Questions in Hindi, 11th Economics Objective Questions In Hindi, 11th Economics MCQs Questions In Hindi, Economics Objective Question for Class 11th, Class 11th Economics Objective Questions In Hindi, Class 11 Economics Objective Question in Hindi, Class 11 Economics Objective Questions in Hindi, 11th Economics Objective Questions In Hindi, Class 11 Economics Objective Question in Hindi
Some Useful Important Links |
|
Hindi Core |
Click Here |
English Elective |
Click Here |
History |
Click Here |
Political Science |
Click Here |
Geography |
Click Here |
Economics |
Click Here |
Physics |
Click Here |
Chemistry |
Click Here |
Math |
Click Here |
Biology |
Click Here |