Class 11 Geography Objective Questions in Hindi
नमस्कार विद्यार्थियों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ एग्जाम के ऑफिशियल वेबसाइट पर आज के इस लेख में कक्षा ग्यारहवीं रसायन शास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर लाए हैं जो झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है अगर आप इन सभी प्रश्नों को अध्ययन करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे अंक आ सकता है तो आपसे अनुरोध है कि आप सभी प्रश्नों को एक से दो बार जरूर अध्ययन करें !
Class 11 Geography Objective Questions in Hindi
Class 11 Geography Objective Questions in Hindi, Class 11 Geography Notes in Hindi Medium, Class 11 Geography MCQs in Hindi, Class 11 Geography MCQs in Hindi, 11th Geography Objective Questions in Hindi
PRACTICE SET-1
1. निम्लिखित में से कौन – सा प्रश्न कार्य व- करण सम्बन्ध से जुड़ा हुआ ?
A) क्यो
B) क्या
C) कहाँ
D) कब
2. अग्रलिखित में से कौन – सा विष्यकलिक संश्लेषण करता है ?
A) समाजशास्त्र
B) मानवशास्त्र
C) इतिहास
D) भूगोल
3. निम्लिखित में से किस विद्वान द्वारा क्रमबद्ध भूगोल प्रवर्तित किया गया ?
A) इरेटस्थनीज
B) इम्बोल्ट
C) स्ट्रेबो
D) टॉलेमी
4. निम्लिखित में से कौन भूगर्भ की जानकारी का प्रत्यक्ष साधन है ?
A) भूकम्पीय तंरगे
B) गुरुत्वाकर्षण बल
C) ज्वालामुखी
D) पृथ्वी का चुम्बकत्व
5. दक्कन ट्रैप की शैल समूह किस प्रकार के ज्वालामुखी उदगार का परिणाम है ?
A) शील्ड
B) मिश्र
C) प्रवाह
D) कुण्ड
6. निम्लिखित में से कौन – सा स्थलमण्डल को वर्णित करता है ?
A) ऊपरी व निचले मैंटल
B) भूपटल व क्रोड
C) भूपटल व ऊपरी मैंटल
D) मैंटल व क्रोड
7. निम्न में भूकम्प तंरगे चट्टानों में संकुचन व फैलाव लाती है ?
A) P तरंगे
B) S तरंगे
C) धरातलीय तरंगे
D) इनमे से कोई
8. निम्न में से कौन – सा शैल अवसादी नही है ?
A) टायलाइट
B) ब्रेशिया
C) बोरैक्स
D) संगमरमर
9. निम्लिखित में कौन – सा अवसादी शैल है ?
A) बलुआ पत्थर
B) अभ्रक
C) ग्रेनाइट
D) नीस
10. चट्टानों का टूटकर अपने स्थानों पर ही पड़े रहना कहलाता है ?
A) अपक्षय
B) अपरदन
C) अनाच्छादन
D) अनावर्तिकरण
11. निम्लिखित में से कौन – सा एक अनुक्रमिक प्रकिया है ?
A) निक्षेपण
B) ज्वालामुख़िता
C) अनाच्छादन
D) अनावर्तिकरण
12. जलयोजन प्रकिया निम्लिखित प्रदार्थों में से किसे प्रभावित करती हैं ?
A) ग्रेनाइट
B) क्वाट्र्ज
C) क्ले
D) लवण
13. मलव अवधान को किस श्रेणी में समिमलित किया जा सकता है ?
A) भूस्खलन
B) तीव्र प्रवाही
C) मंदी प्रवादी
D) अवतलन
14. भू – आकार की धाटी बनती है ?
A) बाढ़ क्षेत्र में
B) चुना क्षेत्र में
C) प्रौढ नदी क्षेत्र में
D) हिमानी नदी क्षेत्र में
15. यदि धरातल पर वायुदाब 1000 मिलिबार है तो धरातल से 1 किमी० की ऊंचाई पर वायुदाब कितना होगा ?
A) 700 मिलिबार
B) 900 मिलिबार
C) 1100 मिलिबार
D) 1300 मिलिबार
16. अंतर ऊष्मा कटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र प्रायः कहाँ होता है ?
A) भूमध्य रेखा के निकट
B) कर्क रेखा के निकट
C) मकर रेखा के निकट
D) आर्कटिक रेखा के निकट
17.कोपेन द्वारा जलवायु वर्गीकरण के क्या आधार है ?
A) तापमान एवं वर्ष्टि के मासिक मान
B) वर्ष्टि एवं वाष्पीकरण के मासिक मान
C) निरपेक्ष एवं सापेक्ष आद्रता के मासिक मान
D) वाष्पोत्सर्जन के मासिक मान
18. उस तत्व की पहचान करे जो जलीय चक्र का भाग नही है ?
A) वाष्पीकरण
B) वर्षण
C) जलयोजन
D) संधनन
19. महाद्विपीय ढाल की औसत गहराई निम्लिखित के बीच होती है ?
A) 2 – 20 मीटर
B) 20 – 200 मीटर
C) 200 – 2,000 मीटर
D) 2,000 – 20,000
20. निम्लिखित में से कौन – सा लधु उच्चावच आकृति महासागरों में नही पाई जाती है ?
A) समुंद्री टीला
B) महासागरीय गंभीर
C) प्रवाल द्वीप
D) निमग्न द्वीप
21. निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा महासागर है ?
A) हिन्द महासागर
B) अटलांटिक महासागर
C) आर्कटिक महासागर
D) प्रशांत महासागर
22. लवणता को प्रति समुंद्री जल में धुले हुए नमक की ग्राम की मात्रा से व्यक्त किया जाता है ?
A) 10 ग्राम
B) 100 ग्राम
C) 1,000 ग्राम
D) 10,000 ग्राम
23. शीतकाल में तमिलनाडु के तटीय मैदान में किस कारण वर्षा होती हैं ?
A) दक्षिण – पश्चिम मानसून
B) उतर – पूर्व मानसून
C) शीतोष्ण चक्रवात
D) स्थानिक पवने
24. कितने प्रतिशत भाग में भारत मे 75 cm से कम वार्षिक वर्षा होती हैं ?
A) आधे
B) दो – तिहाई
C) एक तिहाई
D) तीन चैथाई
25. दक्षिण भारत के सबन्ध में कौर – सा कथन सही नही है ?
A) दैनिक तापान्तर कम है
B) वार्षिक तापान्तर कम है
C) वर्ष तापमान अधिक है
D) यहाँ कठोर जलवायु है
26. जब सूर्य दक्षणी गोलार्द्ध में मकर रेखा पर लम्बवत चमकता है तो क्या होता है ?
A) उतरी पश्चिम भारत मे उच्च वायुदाब
B) उतरी पश्चिम भारत मे निम्न वायुदाब
C) उतरी पश्चिम भारत मे तापमान – वायुदाब में
D) तरी पश्चिम भाग में लू चलती है
27. उत्तरांचल के किस जिले में मालव भूस्खलन आपदा धटित हुई थीं ?
A) बागेश्वर
B) चम्पावत
C) अल्मोड़ा
D) पिथौरागढ़
28. इनमे से भारत के किस राज्य में बाढ़ अधिक आती है ?
A) बिहार
B) पश्चिम बंगाल
C) असम
D) उत्तर प्रदेश
29. इनमे से कौन – से राज्य में सर्दी के महीनों में बाढ़ आती है ?
A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) केरल
D) तमिलनाडु
30. इनमे से किस नदी में मजौली नदीय द्वीप स्थित है ?
A) गंगा
B) ब्रहापुत्र
C) गोदावरी
D) सिंधु
31. बर्फानी तूफान किस तरह की प्राकर्तिक आपदा है ?
A) वायुमण्डली
B) जलीय
C) भौमिकी
D) जीवमण्डली
32. निम्लिखित में से कौन से भारतीय क्षेत्रों में भूकम्प के आने की संभावना सर्वाधिक होती है ?
A) उत्तर – पूर्वी राज्य
B) दक्कन का पठार
C) कोरोमण्डल तट
D) गंगा का मैदान
33. मनुष्य के कार्य प्रकृति द्वारा निर्धारित होते हैं – यह किस भूगोलवेत्ता का कथन है ?
A) हम्बोल्ट
B) रिटर
C) रैतसेल
D) टॉलेमी
34. भूगोल कितने प्रमुख विषयो का अध्ययन का विषय है ?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार
35. सौर मंडल में कितने ग्रह है ?
A) 3 ग्रह
B) 7 ग्रह
C) 8 ग्रह
D) 9 ग्रह
Also Check;- ObjectiveQuestion.com
Class 11 Geography Objective Questions in Hindi
Class 11th Geography Objective Questions In Hindi, Class 11 Geography Objective Question in Hindi, Class 11 Geography Objective Questions in Hindi, 11th Geography Objective Questions In Hindi, 11th Geography MCQs Questions In Hindi, Geography Objective Question for Class 11th, Class 11th Geography Objective Questions In Hindi, Class 11 Geography Objective Question in Hindi, Class 11 Geography Objective Questions in Hindi, 11th Geography Objective Questions In Hindi, Class 11 Geography Objective Question in Hindi
Class 11 All Subjects MCQs in Hindi |
Hindi Core
Click Here
English Elective
Click Here
History
Click Here
Political Science
Click Here
Geography
Click Here
Economics
Click Here
Physics
Click Here
Chemistry
Click Here
Math
Click Here
Biology
Click Here