Class 11 Physics Objective Questions In Hindi
नमस्कार विद्यार्थियों आपका स्वागत है बेस्ट ऑफ एग्जाम के ऑफिशियल वेबसाइट पर आज के इस लेख में कक्षा ग्यारहवीं भौतिक विज्ञान के बहुविकल्पी प्रश्न उत्तर लाए हैं जो झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है अगर आप इन सभी प्रश्नों को अध्ययन करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छे अंक आ सकता है तो आपसे अनुरोध है कि आप सभी प्रश्नों को एक से दो बार जरूर अध्ययन करें !
Class 11 Physics Objective Questions In Hindi
Class 11 Physics Objective Questions in Hindi, Class 11 Physics Notes in Hindi Medium, Class 11 Physics MCQs in Hindi, Class 11 Physics MCQs in Hindi, 11th Physics Objective Questions in Hindi
1.ध्वनि की उच्चता किस पर निर्भर करती है ?
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्ध्य (वेवलेन्थ)
(C) आयाम
(D) तारत्व (पिच)
2.गैस तापमापी, द्रव तापमापियों की तुलना में ज्यादा संवेदी होते हैं, क्योंकि गैस
(A) का प्रसार-गुणांक अधिक होता है
(B) हल्की होती है
(C) की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है
3.निम्नलिखित परिमाणों में से किसके आयाम,शेष तीनों से भिन्न हैं?
(A) ऊर्जा प्रति यूनिट आयतन
(B) बल प्रति यूनिट क्षेत्रफल
(C) वोल्टता और आवेश प्रति यूनिट आयतन का गुणनफल
(D) कोणीय संवेग प्रति यूनिट द्रव्यमान
4.निम्नलिखित में से किस भौतिक मात्रा के युग्म के समान आयाम होते हैं ?
(A) बल एवं शक्ति
(B) कार्य एवं शक्ति
(C) कार्य एवं ऊर्जा
(D) गति एवं शक्ति
5.जल खींचने वाले विद्युत पम्प द्वारा हम बदलते हैं
(A) विद्युत ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
(B) गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(C) गतिज ऊर्जा को स्थितिज ऊर्जा में
(D) विद्युत ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में
6.यदि ऑक्सीजन का घनत्व हाइड्रोजन से 16 गुना हो, तो उनका तदनुरूपी ध्वनि के वेग का अनुपात क्या होगा?
(A) 4:1
(B) 2 : 1
(C) 1 : 16
(D) 1:4
7.थर्मामीटरों में आम तौर पर पारद का प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसमें
(A) उच्च (अधिक) तरलता होती है
(B) उच्च सघनता होती है
(C) उच्च चालकता होती है।
(D) उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है।
8.किसी पिंड की उस गति को क्या कहते हैं जिसकी कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृत्ति होती रहती है?
(A) आवधिक गति
(B) सरल हार्मोनिक गति
(C) अनावर्ती गति
(D) दोलन गति
9.एक आदर्श गैस के अणुओं में औसत गतिक ऊर्जा किसके अनुपात में होती
(A) अणुओं के वेग
(B) अणुओं के द्रव्यमान
(C) गैस के परम ताप
(D) पर्यावरण के तापमान
10.ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है?
(A) डेसीबल
(B) डेसीमल
(C) ppm
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
11.अल्कोहल पानी से अधिक वाष्पशील होता है क्योंकि …………. पानी से कम होता है।
(A) उसका क्वथनांक
(B) उसका घनत्व
(C) उसकी श्यानता
(D) उसका पृष्ठ तनाव
12.विकिरण के प्रमात्रा (क्वांटम) सिद्धांत के संस्थापक कौन है?
(A) आइंस्टाइन
(B) बोर
(C) प्लैंक
(D) एस. एन. बोस
13.जब किसी बॉडी का वेग दोगुना कर दिया जाता है, तो :
(A) इसका K.E. दोगुना हो जाता है।
(B) इसका P.E.दोगना हो जाता है।
(C) इसका संवेग दोगुना हो जाता है।
(D) इसका त्वरण दोगुना हो जाता है।
14.निम्नलिखित में से किसकी एक ही इकाई (यूनिट) है?
(A) कार्य और शक्ति
(B) बल-आघूर्ण और जड़त्व-आघूर्ण
(C) कार्य और बल-आघूर्ण
(D) बल-आघूर्ण और कोणीय संवेग
15.निम्नलिखित में से किस युक्ति (साधन) को विकिरण ऊष्मा का पता लगाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है?
(A) द्रव थर्मामीटर
(B) षट् का अधिकतम और न्यूनतम थर्मामीटर
(C) अचर आयतन वायु थर्मामीटर
(d) ताप-वैद्युत पुंज
16.तरंगों का तीव्रता अनुपात 25 : 9 है। उनके विस्तार का अनुपात क्या होगा?
(A) 50 : 18
(B) 25:9
(C) 3:5
(D) 5:3
17.निम्न में से कौन-सा वैश्विक ऊर्जा का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है?
(A) जीवाश्म ईंधन
(B) परमाणु ऊर्जा
(C) नवीकरणीय ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
18.ऊष्मागातका का कानसा नियम कहता ह ाक बना कसा बाह्य कारक की सहायता के किसी कम तापवाली वस्तु से किसी उच्च तापवाली वस्तु को ऊष्मा स्थानांतरित नहीं की जा सकती?
(A) 0
(B) पहला
(C) दूसरा
(D) तीसरा
19.साइकिल का टायर अचानक फट जाता है। यह क्या दर्शाता है?
(A) समतापी प्रक्रिया
(B) रुद्धोष्म प्रक्रिया
(C) समआयतनिक प्रक्रिया
(D) समदाबी प्रक्रिया
20.निम्न में से कौन सी ध्वनि की कथित प्रबलता की ईकाई है ?
(A) डेसिबल
(B) सोन
(C) ह
(D) फोन
21.अधिक ठण्डे क्षेत्रों में रहने वाले जंतओं का फर उनके किस काम आता है?
(A) उनकी जल से रक्षा करता है
(B) वायु को फँसा कर उन्हें गरम रखता है
(C) शत्रुओं से उनकी सुरक्षा करता है
(D) फर के कारण वे सुन्दर दिखाई देते हैं
22.तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे संबद्ध मामला है ?
(A) चार्ल्स नियम
(B) न्यूटन के शीतलन नियम
(C) ऊष्मा विनिमय के नियम
(D) ऊर्जा के संरक्षण के नियम
23.सेमी. सूक्ष्मतरंगों की सेकंडों में दोलन की अवधि है
(A) 1 x 1110
(B) 1 x 1010
(C) 0.01
(D) 0.001
24.पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है?
(A) ऊष्मा का अच्छा परावर्तक
(B) ऊष्मा का गैर-अवशोषक
(C) ऊष्मा का अच्छा अवशोषक और अच्छा विकिरक
(D) ऊष्मा का खराब अवशोषक और खराब विकिरक
25.मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या Jकिरणों आदि) के कारण हुई क्षति को किस में मापा जाता है?
(A) रेम
(B) रोएंटजन
(C) क्यूरी
(D) रैड
26.कृष्णिका-विकिरण उच्चतम अवस्था तक पहुंचने पर, तरंग-दैर्ध्य कैसा होता
(A) तापमान बढ़ने पर बढ़ जाता है
(B) तापमान बढ़ने पर घट जाता है
(C) सभी तापमानों पर एक समान रहता है
(D) तापमान परिवर्तित होने पर किसी निश्चित ढाँचे पर नहीं चलता
27.यह एक अश्वशक्ति का समतुल्य है :
(A) 746 वाट्स
(B) 647 वाट्स
(C) 476 वाट्स
(D) 674 वाट्स
28.सुपर कूलिंग का अभिप्राय तरल के किस बिंदु पर शीतलता से है ?
(A) हिमांक पर
(B) हिमांक से नीचे
(C) गलनांक पर
(D) गलनांक से ऊपर
29.एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है। उस बेलजार से वायु को धीरे-धीरे निकालने पर क्या होता?
(A) पारे का स्तर बढ़ने लगता है
(B) पारे का स्तर घटने लगता है
(C) पारे का स्तर अपरिवर्तित रहता है
(D) बेलजार फट जाता है
30.गतिपालक चक्र भाप इंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों होता है?
(A) इंजन की गति को तेज करता है।
(B) गति को समान रखने में इंजन की सहायता करता है।
(C) जड़त्व के संवेग को कम करता है।
(D) यह इंजन को शक्ति देता है।
31.एक बार किसके बराबर है?
(A) 103Pa
(B) 100 Pa
(C) 105Pa
(D) 104Pa
32.शब्द ‘इन्सोलेशन’ (आपतन) का अर्थ है
(A) ऊष्मारोधी सामग्रियाँ
(B) आने वाली सौर विकिरण
(C) अविलेय सामग्रियाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
33.तरल पदार्थ के क्वथनांक पर
(A) तापमान बढ़ता है
(B) वायुमंडलीय दाब बढ़ता है
(C) तापमान नियत रहता है
(D) वाष्पदाब घटता है
34.शीतन की दर किस पर निर्भर करती है ?
(A) बॉडी और उसके आसपास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
(B) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
(C) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र
(D) यह सभी
35.निम्न में से कौन सा ऊष्मा स्थानान्तरण करने का तरीका है ?
(A) कन्वेक्शन
(B) इवैपोरेशन
(C) रिवोल्यूशन
(D) थर्मल इक्स्पैन्शन
36.निम्न में से कौन सी सरल आवर्त गति का उदाहरण है?
(A) अपने अक्ष पर घुमती हुई पृथ्वी
(B) सरल दोलन गति
(C) फर्श पर गेंद का उछाल
(D) छत के पंखे की गति
37.जल कैलोरीमितिक पदार्थ के रूप में उपयुक्त क्यों नहीं है?
(A) इसमें उच्च विशिष्ट ऊष्मा होती है।
(B) यह सचालक होता है।
(C) इसमे उच्च क्वथनांक होता है।
(D) इसमें वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा कम होती है।
38.क्या घटित होने पर सहज परिवर्तन होता है?
(A) एन्ट्रोपी में कमी
(B) मुक्त ऊर्जा में कमी
(C) मुक्त ऊर्जा में वृद्धि
(D) आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि
39.सरल आवर्त गति (एस.एच.एम.) दर्शाने वाली प्रणाली में यह अवश्य होना चाहिए
(A) प्रत्यास्थता एवं जड़त्व, दोनों ही
(B) प्रत्यास्थता, जड़त्व और एक बाह्य बल
(C) केवल प्रत्यास्थता
(D) केवल जड़त्व
40.ऊष्मा विकिरण का अमान्य लक्षण यह है कि यह यात्रा करती है :
(A) सरल रेखा में
(B) सभी दिशाओं में
(C) प्रकाश की गति के साथ
(D) जिस माध्यम से गुजरता है उसे गर्म कर देता है।
41.एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है?
(A) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(B) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक
(C) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक
(D) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक
42.अतिचालकता का पहला सिद्धांत निम्न में से कौन सा था ?
(A) गिन्जबर्ग-लैंडो सिद्धांत
(B) लन्दन सिद्धांत
(C) रीजनेटिंग-वैलेंस-बांड सिद्धांत
(D) क्वांटम फील्ड सिद्धांत
43.निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ताप बजट की सही व्याख्या करता हैं?
(A) यह एक पदार्थ से दूसरे पदार्थ में ताप हस्तांतरण है।
(B) यह आगत विकिरण तथा निर्गत किए गये विकिरण का संतुलन है।
(C) यह पृथ्वी की लम्बी तरंगों के रूप में ताप विकिरण हैं।
(D) यह ताप की वह मात्रा है जो पृथ्वी सूर्य से ग्रहण करती है।
44.खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता
(A) उसे रोजना साफ करना मुश्किल होता है
(B) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है
(C) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है
(D) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है।
45.बरनौली का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसके सरंक्षण का प्रकथन है?
(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा
(C) रैखिक संवेग
(D) दाब
46.ताजे पानी का हिमांक बिन्दु क्या है?
(A) 4°C
(B) 3°C
(C) 5°C
(D) 0°C
47.निम्नलिखित में से किसका ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है?
(A) दाब
(B) तापमान
(C) आर्द्रता
(D) घनत्व
48.जब किसी धातु को लपट पर गर्म किया जाता है तो इलेक्ट्रॉन ऊर्जा को अवशोषित कर लेते हैं और उच्चतर ऊर्जा स्थिति की ओर छलांग लगाते हैं। वे प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं, जिसे हम किसमें देख सकते हैं?
(A) रमन स्पेक्ट्रम
(B) अवशोषण स्पेक्ट्रम
(C) उत्सर्जन स्पेक्ट्रम
(D) फ्लोरोसेंस
49.मेघ गर्जना सुनने पर व्यक्ति अपना मुंह खोलता है जिससे कि:
(A) दोनों कानों के कर्णपटल पर वायु के दाब को बराबर करने के लिए।
(B) अधिक ध्वनि प्राप्त कर सके।
(C) मुँह से वायु बाहर निकालने के लिए।
(D) डर को दूर कर सके।
50.जब कोई पिंड वायुयान से गिराया जाता है तब इसकी बढ़ जाती
(A) गतिज ऊर्जा
(B) द्रव्यमान
(C) त्वरण
(D) स्थितिज ऊर्जा
Also Check:- Sarkari Result
Class 11 Physics Objective Questions in Hindi
Class 11 Physics Objective Questions in Hindi, Class 11 Physics Notes in Hindi Medium, Class 11 Physics MCQs in Hindi, Class 11 Physics MCQs in Hindi, 11th Physics Objective Questions in Hindi
Some Useful Important Links |
|
Hindi Core |
Click Here |
English Elective |
Click Here |
History |
Click Here |
Political Science |
Click Here |
Geography |
Click Here |
Economics |
Click Here |
Physics |
Click Here |
Chemistry |
Click Here |
Math |
Click Here |
Biology |
Click Here |