1. हमे प्रथम होमिनीड्स का साक्ष्य मिलता है ?
A) 50 मिलियम वर्ष पूर्व
B) 5.6 मिलियम वर्ष पूर्व
C) 10 मिलियम वर्ष पूर्व
D) इनमे से कोई नही
2. साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि होमिनीड्स का उदभव – ?
A) एशिया में हुआ
B) यूरोप में हुआ
C) अफ्रीका में हुआ
D) इनमे से कोई नही
3. होमिनीड्स समूह की विशेषताएं है ?
A) मस्तिष्क का बड़ा आकार
B) दो पैरो पर चलना
C) हाथ की विशेष आकृति
D) उपरोक्त विशेष
4. आस्ट्रोलोपिथिक्स शब्द की उतप्ति हुई है ?
A) लैटिन भाषा से
B) ग्रीक भाषा से
C) लैटिन तथा ग्रीक भाषाओं से
D) इनमे से कोई नही
5. चालर्स डारविन की पुस्तक ओरिजिन ऑफ स्पेशीज कब प्रकाशित हुई ?
A) 1852
B) 1856
C) 1857
D) 1859
6. आधुनिक मानव का उदभव लगभग कितने वर्ष पूर्व हुआ ?
A) 45000
B) 20000
C) 30000
D) 30000
7. झारखंड के वित्त संस्थागत स्त्रोतों में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?
A) व्यावसायिक बैंक
B) सहकारी बैंक
C) राष्ट्रीय संस्थाएं
D) राजकीय संस्थाएं
8. पत्थर के औजार संभवतः सबसे पहले किसने बनाए थे ?
A) रोमापिथिक्स
B) आस्ट्रेलोपिथिक्स
C) निअंडरथल
D) होमोसैपियन्स
9. लैसकॉक्स ओर शोवे की गुफा की चित्रकला कहाँ पायी गयी है ?
A) फ्रांस
B) नार्वे
C) डेनमार्क
D) रूस
10. शहरी जीवन की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ हुई ?
A) मेसोपोटामिया
B) चीन
C) यूनान
D) रोम
11. मेसोपोटामिया के लोग लिखने के लिये किस चीज का प्रयोग करते थे ?
A) ताम्र पत्रों का
B) कागज का
C) मिट्टी की पट्टिकाओं का
D) ताड़पत्रो का
12. गिलगेमिश महाकाव्य का संबंध किस प्राचीन सभ्यता से है ?
A) मिश्र
B) मेसोपोटामिया
C) ईरान
D) यूनान
13. वह कौन – सा प्राचीन साम्राज्य था जो तीन महाद्वीपो में फैला हुआ था ?
A) रोम
B) ब्रिटिश
C) रूसी
D) भारतीय
14. रोम साम्राज्य की प्रमुख भाषा थी ?
A) संस्कृत
B) लैटिन
C) अंग्रेजी
D) इनमे से कोई नही
15. सम्राट कांस्टेनटाइन किस सदी ई० में ईसाई बना ?
A) प्रथम
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी
16. रोमन साम्राज्य को पूर्वी पश्चिम भागो में कब बाँटा गया ?
A) चौथी
B) दूसरी
C) तीसरी
D) सातवी
17. जजिया किनसे लिया जाता है ?
A) हिन्दू
B) गैरमुसलमान
C) मुसलमान
D) यहूदी
18. प्रसिद्ध सूफी महिला संत रबिया कहाँ की रहने वाली थी ?
A) दमिश्क
B) मक्का
C) वसरा
D) इस्तांबुल
19. नई फ़ारसी कविता का जनक किसे कहा जाता है ?
A) अबुन्नास
B) उमर खैय्याम
C) फिरदौसी
D) रूढ़की
20. पैगम्बर मुहम्मद ने प्रथम सार्वजनिक उपदेशा कब दिये ?
A) 610
B) 612
C) 622
D) 624
21. उम्मयद खिलाफत वंश की स्थापना किसने की ?
A) मुआविया
B) मजीद
C) उस्मान
D) वालीद
22. मुस्लिम कानून के किस शाखा को सर्वाधिक रूढ़िवादी माना गया है ?
A) मलिकी
B) हनफ़ी
C) शफीई
D) हनबली
23. चीन में साम्यवादी पार्टी की स्थापना कब हुई ?
A) 1911
B) 1921
C) 1945
D) 1947
24. साम्यवादियो के द्वारा पराजित होकर च्यांग कोई शोक भांजकर कहा गया ?
A) ताईवान
B) शैन्सी
C) कैन्टन
D) फुन्नान
25. आधुनिक चीन के संस्थापक माने जाते हैं ?
A) माओ – त्से – तुंग
B) डॉ० सनयात सेन
C) च्यांग कोई शेक
D) चाऊ एनाई
26. 1325 में प्लेग किस देश में फैला ?
A) मिश्र
B) रूस
C) पुर्तगाल
D) भारत
27. केंटवरी टेल्स की रचना किसने की ?
A) जेफ्री चॉसर
B) यथोर्पोलो
C) ऐड़ी रोड्रो
D) वीचि
28. माया लोगो के पंचांग में वर्ष में कितने दिन होते थे ?
A) 365
B) 365.5
C) 367
D) 361
29. माया पंचांग में प्रत्येक मास कितने दिन का होता था ?
A) 20 दिन
B) 24 दिन
C) 21 दिन
D) 22 दिन
30. सूडानी सभ्यता का केन्द्र नही था ?
A) डेन्यूब
B) धाना
C) माली
D) बोनू
31. स्वाहिली क्या है ?
A) भाषा
B) तटबन्ध
C) राज्य
D) धर्म
32. दास कैपिटल के रचनाकार है ?
A) मार्क्स
B) गैटक
C) अरस्तू
D) कार्ल एईस
33. दूसरी ओधोगिक क्रान्ति कब आई ?
A) 1850 के बाद
B) 1850 के बाद
C) 1833 के बाद
D) 1834 के बाद
34. भाप के इंजन का आविष्कार किया ?
A) जेम्स वाट ने
B) काईट ने
C) रोस्टर ने
D) गैटलने
35. म्युल का आविष्कार किसने किया ?
A) डॉम्पटन ने
B) कार्टराइट
C) सेम्युअल क्रोमटन ने
D) जैनी
36. कोमीनतांग ( नेशनल पीपुल्स पार्टी ) का संस्थापक कौन था ?
A) सनयात – सेन
B) च्यांग कोई शेक
C) माओ जेदोंग
D) देंग जियोपिंग
37. निम्नलिखित में से कौन – सी समस्या कारखानो के मजदूरों की समस्या नही थी ?
A) काम करने के धंटे बहुत लम्बे थे
B) शहर में कार बहुत चलती थी
C) मजदूरों को कम वेतन मिलता था
D) काम करने की परिस्थितियों खराब होती थीं
38. चीन में पिंकिंग विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?
A) 1802
B) 1812
C) 1902
D) 2002
39. मंगोलो की विजय में निम्न में से किस सैनिक अंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ?
A) हस्ति सेना
B) रथ सेना
C) नौ सेना
D) धुड़सवार सेवा
40. चंगेज के सैनिक किस विधा में निपुण थे ?
A) व्यूह रचना में
B) बारूद से बमबारी
C) तीरंदाजी में
D) प्राचीरों को ध्वस्त