Class 11th History MCQs Practice Set-2

1. हमे प्रथम होमिनीड्स का साक्ष्य मिलता है ?

A) 50 मिलियम वर्ष पूर्व
B) 5.6 मिलियम वर्ष पूर्व
C) 10 मिलियम वर्ष पूर्व
D) इनमे से कोई नही

Check Answer
B) 5.6 मिलियम वर्ष पूर्व

2. साक्ष्यों से ज्ञात होता है कि होमिनीड्स का उदभव – ?

A) एशिया में हुआ
B) यूरोप में हुआ
C) अफ्रीका में हुआ
D) इनमे से कोई नही

Check Answer
C) अफ्रीका में हुआ

3. होमिनीड्स समूह की विशेषताएं है ?

A) मस्तिष्क का बड़ा आकार
B) दो पैरो पर चलना
C) हाथ की विशेष आकृति
D) उपरोक्त विशेष

Check Answer
D) उपरोक्त विशेष

4. आस्ट्रोलोपिथिक्स शब्द की उतप्ति हुई है ?

A) लैटिन भाषा से
B) ग्रीक भाषा से
C) लैटिन तथा ग्रीक भाषाओं से
D) इनमे से कोई नही

Check Answer
C) लैटिन तथा ग्रीक भाषाओं से

5. चालर्स डारविन की पुस्तक ओरिजिन ऑफ स्पेशीज कब प्रकाशित हुई ?

A) 1852
B) 1856
C) 1857
D) 1859

Check Answer
D) 1859

6. आधुनिक मानव का उदभव लगभग कितने वर्ष पूर्व हुआ ?

A) 45000
B) 20000
C) 30000
D) 30000

Check Answer
A) 45000

7. झारखंड के वित्त संस्थागत स्त्रोतों में कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?

A) व्यावसायिक बैंक
B) सहकारी बैंक
C) राष्ट्रीय संस्थाएं
D) राजकीय संस्थाएं

Check Answer
A) व्यावसायिक बैंक

8. पत्थर के औजार संभवतः सबसे पहले किसने बनाए थे ?

A) रोमापिथिक्स
B) आस्ट्रेलोपिथिक्स
C) निअंडरथल
D) होमोसैपियन्स

Check Answer
B) आस्ट्रेलोपिथिक्स

9. लैसकॉक्स ओर शोवे की गुफा की चित्रकला कहाँ पायी गयी है ?

A) फ्रांस
B) नार्वे
C) डेनमार्क
D) रूस

Check Answer
A) फ्रांस

10. शहरी जीवन की शुरुआत सर्वप्रथम कहाँ हुई ?

A) मेसोपोटामिया
B) चीन
C) यूनान
D) रोम

Check Answer
A) मेसोपोटामिया

11. मेसोपोटामिया के लोग लिखने के लिये किस चीज का प्रयोग करते थे ?

A) ताम्र पत्रों का
B) कागज का
C) मिट्टी की पट्टिकाओं का
D) ताड़पत्रो का

Check Answer
C) मिट्टी की पट्टिकाओं का

12. गिलगेमिश महाकाव्य का संबंध किस प्राचीन सभ्यता से है ?

A) मिश्र
B) मेसोपोटामिया
C) ईरान
D) यूनान

Check Answer
B) मेसोपोटामिया

13. वह कौन – सा प्राचीन साम्राज्य था जो तीन महाद्वीपो में फैला हुआ था ?

A) रोम
B) ब्रिटिश
C) रूसी
D) भारतीय

Check Answer
A) रोम

14. रोम साम्राज्य की प्रमुख भाषा थी ?

A) संस्कृत
B) लैटिन
C) अंग्रेजी
D) इनमे से कोई नही

Check Answer
B) लैटिन

15. सम्राट कांस्टेनटाइन किस सदी ई० में ईसाई बना ?

A) प्रथम
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी

Check Answer
D) चौथी

16. रोमन साम्राज्य को पूर्वी पश्चिम भागो में कब बाँटा गया ?

A) चौथी
B) दूसरी
C) तीसरी
D) सातवी

Check Answer
A) चौथी

17. जजिया किनसे लिया जाता है ?

A) हिन्दू
B) गैरमुसलमान
C) मुसलमान
D) यहूदी

Check Answer
B) गैरमुसलमान

18. प्रसिद्ध सूफी महिला संत रबिया कहाँ की रहने वाली थी ?

A) दमिश्क
B) मक्का
C) वसरा
D) इस्तांबुल

Check Answer
C) वसरा

19. नई फ़ारसी कविता का जनक किसे कहा जाता है ?

A) अबुन्नास
B) उमर खैय्याम
C) फिरदौसी
D) रूढ़की

Check Answer
D) रूढ़की

20. पैगम्बर मुहम्मद ने प्रथम सार्वजनिक उपदेशा कब दिये ?

A) 610
B) 612
C) 622
D) 624

Check Answer
B) 612

21. उम्मयद खिलाफत वंश की स्थापना किसने की ?

A) मुआविया
B) मजीद
C) उस्मान
D) वालीद

Check Answer
A) मुआविया

22. मुस्लिम कानून के किस शाखा को सर्वाधिक रूढ़िवादी माना गया है ?

A) मलिकी
B) हनफ़ी
C) शफीई
D) हनबली

Check Answer
D) हनबली

23. चीन में साम्यवादी पार्टी की स्थापना कब हुई ?

A) 1911
B) 1921
C) 1945
D) 1947

Check Answer
B) 1921

24. साम्यवादियो के द्वारा पराजित होकर च्यांग कोई शोक भांजकर कहा गया ?

A) ताईवान
B) शैन्सी
C) कैन्टन
D) फुन्नान

Check Answer
A) ताईवान

25. आधुनिक चीन के संस्थापक माने जाते हैं ?

A) माओ – त्से – तुंग
B) डॉ० सनयात सेन
C) च्यांग कोई शेक
D) चाऊ एनाई

Check Answer
B) डॉ० सनयात सेन

26. 1325 में प्लेग किस देश में फैला ?

A) मिश्र
B) रूस
C) पुर्तगाल
D) भारत

Check Answer
A) मिश्र

27. केंटवरी टेल्स की रचना किसने की ?

A) जेफ्री चॉसर
B) यथोर्पोलो
C) ऐड़ी रोड्रो
D) वीचि

Check Answer
A) जेफ्री चॉसर

28. माया लोगो के पंचांग में वर्ष में कितने दिन होते थे ?

A) 365
B) 365.5
C) 367
D) 361

Check Answer
A) 365

29. माया पंचांग में प्रत्येक मास कितने दिन का होता था ?

A) 20 दिन
B) 24 दिन
C) 21 दिन
D) 22 दिन

Check Answer
A) 20 दिन

30. सूडानी सभ्यता का केन्द्र नही था ?

A) डेन्यूब
B) धाना
C) माली
D) बोनू

Check Answer
A) डेन्यूब

31. स्वाहिली क्या है ?

A) भाषा
B) तटबन्ध
C) राज्य
D) धर्म

Check Answer
A) भाषा

32. दास कैपिटल के रचनाकार है ?

A) मार्क्स
B) गैटक
C) अरस्तू
D) कार्ल एईस

Check Answer
A) मार्क्स

33. दूसरी ओधोगिक क्रान्ति कब आई ?

A) 1850 के बाद
B) 1850 के बाद
C) 1833 के बाद
D) 1834 के बाद

Check Answer
B) 1850 के बाद

34. भाप के इंजन का आविष्कार किया ?

A) जेम्स वाट ने
B) काईट ने
C) रोस्टर ने
D) गैटलने

Check Answer
A) जेम्स वाट ने

35. म्युल का आविष्कार किसने किया ?

A) डॉम्पटन ने
B) कार्टराइट
C) सेम्युअल क्रोमटन ने
D) जैनी

Check Answer
C) सेम्युअल क्रोमटन ने

36. कोमीनतांग ( नेशनल पीपुल्स पार्टी ) का संस्थापक कौन था ?

A) सनयात – सेन
B) च्यांग कोई शेक
C) माओ जेदोंग
D) देंग जियोपिंग

Check Answer
A) सनयात – सेन

37. निम्नलिखित में से कौन – सी समस्या कारखानो के मजदूरों की समस्या नही थी ?

A) काम करने के धंटे बहुत लम्बे थे
B) शहर में कार बहुत चलती थी
C) मजदूरों को कम वेतन मिलता था
D) काम करने की परिस्थितियों खराब होती थीं

Check Answer
B) शहर में कार बहुत चलती थी

38. चीन में पिंकिंग विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?

A) 1802
B) 1812
C) 1902
D) 2002

Check Answer
C) 1902

39. मंगोलो की विजय में निम्न में से किस सैनिक अंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ?

A) हस्ति सेना
B) रथ सेना
C) नौ सेना
D) धुड़सवार सेवा

Check Answer
D) धुड़सवार सेवा

40. चंगेज के सैनिक किस विधा में निपुण थे ?

A) व्यूह रचना में
B) बारूद से बमबारी
C) तीरंदाजी में
D) प्राचीरों को ध्वस्त

Check Answer
C) तीरंदाजी में

Next Page