(1) ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है?
पेनिसिलियम
पारामिशियम
यीस्ट
इनमें से सभी में
(2) बिना निषेचन के फल निर्माण को क्या कहते हैं?
अपयुग्मन
असंगजनन
अनिषेकजनन
इनमें से सभी
(3) उभयलिंगी प्राणी है?
मुर्गी
साँप
(A) और (B) दोनों
केंचुआ
(4) निम्नलिखित में से किसका परागण जल द्वारा होता है?
ऑक्जेलिस
कोमेलिना
जोस्टेरा
वायोला
(5) समसूत्री विभाजन होता है?
कायिक कोशिका में
जनन कोशिका में
(A) एवं (B) दोनों में
इनमें से कोई नहीं
(6) अगुणित कोशिकाओं के संलयन की प्रक्रिया को ………. कहते हैं?
कोशिका चक्र
अर्द्धसूत्री विभाजन
समसूत्री विभाजन
संयुग्मन
(7) जेम्यूल्स बनते हैं
हाइड्रा में
स्पंज में
ईस्ट में
इनमें से सभी में
(8) समयुग्मकी पायी जाती है?
शैवाल
आवृत्तबीजी
अनावृत्तजीवी
इनमें से सभी
(9) इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है
पक्षी
मेढ़क
स्तनपायी
इनमें से कोई नहीं
(10) द्विखण्डन एक प्रकार का –
कायिक प्रवर्द्धन है
अलैंगिक जनन है
लैंगिक जनन है
इनमें से कोई नहीं
(11) निम्नांकित में कौन द्विगुणित है?
पराग
अंड
(A) तथा (B)
युग्मनज
(12) अंड-प्रजक निम्नांकित में कौन है?
सर्प
मगरमच्छ
मुर्गी
इनमें से सभी
(13) इनमें द्विखण्डन किसमें पाया जाता है?
जलकुम्भी
कमल
अमीबा
सर्प
(14) बिना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं?
पौलिकार्पिक
पार्थेनोकार्पिक
पोमोकार्पिक
इनमें से कोई नहीं
(15) द्विनिषेचन किसमें पाया जाता है?
आवृत्तबीजी
अनावृत्तबीजी
टेरिडोफाइट्स
ब्रायोफायट्स