Chapter 10 – मानव कल्याण में सूक्ष्म जीव

(1) पेनेसिलिन प्रतिजैविक उत्पन्न होता है –

पौधे
विषाणु
पी. नोटैटम
कृमि

उत्तर देखे
पी. नोटैटम

(2) वायुमंडलीय नाइट्रोजन को कौन स्थिरीकृत करता है?

साइनोबैक्टिरिया
शैवाल
विषाणु
इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
साइनोबैक्टिरिया

(3) कोशिका संवाहित रोग प्रतिरोधी किसके कारण होता है?

बी-लिम्फोसाइट्स
टी-लिम्फोसाइट्स
(A) और (B) दोनों
प्लाज्मा कोशिका

उत्तर देखे
टी-लिम्फोसाइट्स

(4) एड्स किसके द्वारा फैलता है?

रक्त के आदान प्रदान
अपरा से आदान प्रदान
लैंगिक सम्भोग
उपर्युक्त सभी

उत्तर देखे
उपर्युक्त सभी

(5) बैक्टिरिया को खोज की –

कोच
ल्यूवेनहुक
पाश्चर’
इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
ल्यूवेनहुक

(6) स्टेम कोशिका किससे उत्पन्न होता है?

योक सैक से
गर्भस्थ शिशु के यकृत से
अस्थिमज्जा से
इनमें से सभी

उत्तर देखे
इनमें से सभी

(7) मॉर्फिन तथा अफीम किससे प्राप्त किया जाता है?

कजानस काजन
काना बिस सेटाइवा
पापाभर सोमनीफरम
राउल्फिया सटिना

उत्तर देखे
पापाभर सोमनीफरम

(8) रोग के विरुद्ध प्रतिरोधकता किस कारण होती है?

इम्यूनोग्लोब्यूलिन
HLA प्रोटीन
प्रतिजन
हिस्टामीन

उत्तर देखे
इम्यूनोग्लोब्यूलिन

(9) दूध से दही बनने में किस जीवाणु का उपयोग होता है?

स्ट्रेप्टोकोक्कस
लैक्टोबैसिल्स
एनाबेना
इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
लैक्टोबैसिल्स

(10) इडली-डोसा के आटे में कौन सूक्ष्मजीव प्रयुक्त होता है?

यीस्ट
जीवाणु
विषाणु
इनमें से सभी

उत्तर देखे
यीस्ट