(1) निम्नांकित में से कौन विषाणु जनित रोग है?
हैजा
मलेरिया
पोलियो
इनमें से सभी
(2) यौन संचारित रोग निम्नांकित में से कौन है ?
एड्स
सिफिलीस
गोनोरी
इनमें से सभी
(3) संक्रमित पेयजल से फैलने वाला रोग इनमें से कौन है?
मलेरिया
मियादी बुखार या टाइफाइड
फाइलेरिया
काला ज्वर
(4) डेंगू बुखार किसके कारण होता है?
जीवाणु
विषाणु
प्रोटोजोआ
कृमि
(5) इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करनी चाहिए –
मलेरिया
मियादीबुखार/टायफाइड
एच.आई.वी. एड्स
इनमें से कोई नहीं
(6) एण्टीबॉयटिक शब्द के प्रणेता है ।
फ्लेमिंग
जेनर
वाक्समॉन
इनमें से कोई नहीं
(7) वायरस के कोर में इनमें से क्या पाया जाता है?
DNA
RNA
दोनों में से कोई एक
इनमें से कोई नहीं
(8) रूधिर में पाए जाने वाला इम्यूनोग्लोबलीन है –
IgA
IgD
IgG
IgM
(9) इनमें से किसके द्वारा डेंगू का विस्तारण होता है
सी सी मक्खी
मच्छर
प्रदूषित वायु
इनमें से कोई नहीं
(10) इन्फ्लुएंजा इनमें से किसके द्वारा होता है?
इन्फो वायरस
मिक्सो वायरस
हर्पिस वायरस
इनमें से कोई नहीं