1. निम्न में कौन यौगिक प्रशीतक है?
COCI2
CCl4
CF4
CF2CI2
2. क्लोरोफॉर्म को Zn तथा H2O से अवकृत कराने से बनता है
एसीटीलीन
इथाइलीन
इथेन
मिथेन
3. एथिल क्लोराइड को AgCN के साथ गर्म करने से प्राप्त होता है
एथिल सायनाइड
एथिल आइसोसायनाइड
एथिल एमीन
एथिल नाइट्रेट
4. निम्न में कौन प्राइमरी हैलाइड है
आइसोप्रोपाइल आयोडाइड
सेकेण्डरी ब्यूटाइल आयोडाइड
टरटियरी ब्यूटाइल ब्रोमाइड
नियो हेक्साइल क्लोराइड
5. एथिल एल्कोहल के साथ किस यौगिक की अभिक्रिया से एथिल ब्रोमाइड बनता है
KBr
KBr तथा सान्द्र H2SO4
Br2
NH4Br
6. निम्न में कौन काइरल (Chiral) यौगिक नहीं है?
3-ब्रोमोपेन्टेन
2-हाइड्रोक्सी प्रोपेनोविक एसीड
2-ब्यूटेनॉल
2, 3-डाइब्रोमोपेन्टेन
7. एल्किल हैलाइड के साथ शुष्क Ag2O की अभिक्रिया से बनता है
एस्टर
इथर
किटोन
एल्कोहल
8. एल्काइल हैलाइड को एल्कोहल में परिवर्तित किया जाता है ।
निराकरण अभिक्रिया से
योगशील अभिक्रिया से
विस्थापन अभिक्रिया से
उपरोक्त सभी से
9. C5H5Cl2 में कितने structural isomers हैं?
2
3
4
5
10. विरंजक चूर्ण (Bleaching powder) का सही सूत्र है
Ca(OCl)Cl
CaO(OCl)
Ca(OCl)2
Ca(OC1)2C1
11. क्लोरोफॉर्म बनाया जा सकता है
मिथेनॉल से
मिथेनल से
प्रोपेन-1-ऑल से
प्रोपेन-2-ऑल
12. आयोडोफॉर्म को सिल्वर पाउडर के साथ गर्म करने से बनता है
एसीटीलीन
इथीलीन
मिथेन
इथेन
13. अग्निशामक में उपयोग लाये जाने वाला हैलोजन यौगिक है
CCl4
CHCl3
CH3C1
COCl2
14. अश्रुगैस (Tear gas) का रासायनिक सूत्र है
COCl2
CO2
Cl2
CCI3NO2