1. कैल्सियम ऐसीटेट और कैल्सियम फार्मेट के मिश्रण को गर्म करने पर बनता है।
मेथेनॉल
इथेनॉल
एसीटीक एसीड
इथेनल
2. निम्नलिखित में कौन तृतीय संक्रमण श्रेणी का सदस्य नहीं है?
Ti
V
Cu
Ag
3. फिनॉल उदासीन विलयन के साथ कैसा रंग देता है?
हरा
बैंगनी
लाल
नीला
4. ईथर में ऑक्सीजन परमाणु है:
अत्यधिक क्रियाशील
तुलनात्मक रूप से अक्रिय
सक्रिय
विस्थापित योग्य
5. जब 413 K पर एथिल अल्कोहल की अधिकता में एथिल हाइड्रोजन सल्फेट को गर्म करते हैं तब उत्पाद है:
एथेन
एथिलीन
डाईएथिल ईथर
डाईएथिल सल्फेट
6. सोडियम एथॉक्साइड तथा ब्रोमोएथेन क्रिया करके देते हैं:
मेथिल एथिल ईथर
डाईमेथिल ईथर
डाईएथिल ईथर
प्रोपेन
7. क्या बनता है जब डाई एथिल ईथर एक मोल HI के साथ गर्म किया जाता है।
एथिल अल्कोहल तथा एथिल आयोडाइड
केवल एथिल आयोडाइड
केवल एथिल अल्कोहल
एथिल आयोडाइड तथा एथेन
8. C4H10O द्वारा कितने समावयवी ईथर प्रदशित करते हैं:
3
2
4
5
9. समान अणुसूत्र वाला ईथर अल्कोहल से ज्यादा वाष्पीशील होता है। ऐसा होता है क्योंकि
अल्कोहल की अनुनादी संरचना होती है
ईथर में अन्तरा अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
अल्कोहल में अन्तर अणुक हाइड्रोजन बन्ध होता है
ईथर का द्विध्रुवीय लक्षण
10. निम्नलिखित में किसका जलशोषण तीव्रता से होगा
CH3OH
C6H5OH
(CH3)3COH
CH3COOH
11. निम्न में कौन प्रतिहिम (antifreeze) की तरह कार्य कर सकता है।
ग्लाईकॉल
एथिल अल्कोहल
जल
मेथिल अल्कोहल
12. विक्टर मेयर परीक्षण नहीं देता है:
(CH3)3COH
C2H5OH
(CH3)2CHOH
CH3CH2CH2OH
13. जब शराब (wine) को हवा में खुला रखते हैं तो यह खड़ी हो जाता है
बैक्टीरिया के कारण
C2H5OH का ऑक्सीकरण CH3COOH में होने पर
वायरस के कारण
फॉर्मिक अम्ल बनने के कारण
14. CO2 की क्रिया 400 K ताप पर सोडियम फिनॉक्साइड से कराने पर मिलता है:
बेन्जोइक अम्ल
सोडियम बेन्जोएट
सोडियम सैलिसिलेट
सैलिसिलल्डिहाइड