Chapter 12 – एल्डिहाईड, कीटोन एवं कर्बोक्सिलिक अम्ल

1. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है?

वुर्ट्ज अभिक्रिया
हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
कोल्बे अभिक्रिया
फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया

उत्तर देखे
हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया

2. निम्नलिखित में किसका उपयोग फार्मेलिन के रूप में होता है?

HCHO
CH3CHO
CH3CH2CHO
CH3COCH3

उत्तर देखे
HCHO

3. अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है, वह है

टॉलेन्स अभिकर्मक
फेहलिंग विलयन
शिफ अभिकर्मक
ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक

उत्तर देखे
ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक

4. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित में कौन बनता है?

ऐसीटिल क्लोराइड
डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल
क्लोरल
इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
क्लोरल

5. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है

CO2
Cl2
COCl2
CO

उत्तर देखे
COCl2

6. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है

फॉरमिक अम्ल
क्लोरोफॉर्म
मिथेनल का 40% जलीय विलयन
पाराफॉरमलडिहाइड

उत्तर देखे
मिथेनल का 40% जलीय विलयन

7. एसीटल है

किटोन
डाइ इथर
एल्डीहाइड
हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड

उत्तर देखे
डाइ इथर

8. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है

HCOOH
CH3COOH
CH3CH2COOH
इनमें से सभी

उत्तर देखे
HCOOH

9. फेनॉल तथा बेन्जोवीक अम्ल में अन्तर किया जा सकता है

NaHCO3
NaOH
Na
A तथा C

उत्तर देखे
NaHCO3

10. निम्न में सबसे कम अम्लीय है।

p-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
p-मेथिल बेन्जोइक अम्ल
p-मिथॉक्सी बेन्जोइक
p-क्लोरो बेन्जोइक अम्ल

उत्तर देखे
p-मिथॉक्सी बेन्जोइक

11. किसी कार्बोक्सिलीक अम्ल के साथ अल्कोहल की अभिक्रिया कहलाता है

एस्टरीफिकेशन
सैपेलीफिकेशन
एल्काइलेशन
इनमें से कोई नहीं

उत्तर देखे
एस्टरीफिकेशन

12. निम्न में किस यौगिक के शुष्क स्रवण से एल्डीहाइड प्राप्त होता है

कैलसियम फॉर्मेट तथा कैलसियम एसीटेट
कैलसियम एसीटेट तथा कैलसियम बेन्जोवेट
कैलसियम एसीटेट
कैलसियम बेन्जोवेट

उत्तर देखे
कैलसियम फॉर्मेट तथा कैलसियम एसीटेट

13. क्लोरल का सूत्र है

CHCI3
CH3CICHO
CCI3CHO
CHCI2CHO

उत्तर देखे
CCI3CHO

14. वह यौगिक जिसके साथ इथेनल की अभिक्रिया नहीं होती है

HCl
Cl2
PCl5
Aq NaHSO3

उत्तर देखे
HCl