1. सल्फाइड अयस्कों का सान्द्रण प्रायः निम्नलिखित में किस विधि द्वारा किया जाता है?
फेन उत्पादन विधि
कार्बन के द्वारा अवकरण
गुरुत्व
जारण
2. क्षयरोग को ठीक करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा ऐंटिबायोटिक का प्रयोग होता है?
Penicillin
Streptomycin
Tetracycline
Chloromycetin
3. अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा किया जाता है?
प्रक्षेत्र शोधन
क्युपेलीकरण
वाष्प-अवस्था विधि
निस्तापन
4. निम्नलिखित में कौन सल्फाइड अयस्क हैं?
मैलेकाइट
गैलना
कैलेमाइन
कार्नालाइट
5. डी०एन०ए० संरचना में एडेनीन एवं थायमीन के बीच हाइड्रोजन बंध की संख्या है
1
2
3
4
6. वैद्युत स्विचों का निर्माण होता है
ग्लिप्टल से
यूरिया फॉर्मेल्डीहाइड रेजिन से
पॉलिस्टाइरीन से
बैकालाइट से
7. कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है?
फास्फोरस
मैंगनीज
कार्बन
सिलिकॉन
8. गुरुत्व पृथक्करण विधि से सान्द्रित किया जाता है
कैलेमाइन को
हेमेटाइट को
कैल्थोपाइराइट को
बॉक्साइट को
9. निम्न में से किस अयस्क का सान्द्रण रासायनिक लिचिंग विधि से किया जाता है?
गैलेना
कॉपर पायराइट
सिनेबार
एर्जेनटाइट
10. फेन प्लवन विधि से किस अयस्क का सान्द्रण किया जाता है?
सिनेबार
बॉक्साइट
मालाकाइट
जिंकाइट