15. संविधान का निर्माण

1. निम्नलिखित्त में से कौन सा कथन भारतीय संविधान से संबन्धित नही है ?

A) भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा सविधान है
B) भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया
C) इसे बनाने में 5 वर्ष लगे
D) भारत के संविधान को दिसंबर 1946 से दिसंबर 1949 के बीच सूत्रबद्ध किया गया

Check Answer
C. इसे बनाने में 5 वर्ष लगे

2. संविधान सभा का बहिष्कार किसने किया ?

A) मुस्लिम लीग ने
B) कांग्रेस ने
C) जनता ने
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
A. मुस्लिम लीग ने

3. संविधान सभा के कितने प्रतिशत सत्य कांग्रेस पार्टी से थे ?

A) 80 प्रतिशत
B) 90 प्रतिशत
C) 82 प्रतिशत
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
C. 82 प्रतिशत

4. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था ?

A) गांधी जी ने
B) पटेल जी ने
C) नेहरु जी ने
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
C. नेहरु जी ने

5. संविधान सभा के अस्थाई सदस्य कौन थे ?

A) डॉ सच्चिदानंद सिन्हा
B) डॉ राजेंद्र प्रसाद
C) भीम राव अंबेडकर
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
A. डॉ सच्चिदानंद सिन्हा

6. स्वतंत्रता के समय महात्मा गांधी की सलाह पर किसे केंद्रीय विधि मंत्री का पद संभालने का मौका मिला ?

A) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
B) सरदार पटेल
C) सोमनाथ लाहिडी
D) इनमे से कोई नहीं

Check Answer
A. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

7. संविधान सभा के प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?

A) गोपाल कृष्ण गोखले
B) डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
C) जवाहरलाल नेहरू
D) इनमे से कोई नहीं

Check Answer
B. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

8. भारतीय संविधान को बनने में कितना समय लगा ?

A) 2 साल 11 महिने 18 दिन
B) 3 साल 11 महिने 18 दिन
C) 2 साल 11 महिने 40 दिन
D) इनमे से सभी

Check Answer
A. 2 साल 11 महिने 18 दिन

9. संविधान सभा के सामने उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया था ?

A) 9 दिसंबर 1946
B) 11 दिसंबर 1946
C) 13 दिसंबर 1946
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
C.13 दिसंबर 1946

10. संविधान सभा के किस सदस्य को संविधान सभा की चर्चाओं पर ब्रिटिश साम्राज्यवाद का स्थाह साया दिखाई देता था ?

A) एन जी रंगा
B) जयपाल सिंह
C) सोमनाथ लाहिडी
D) उपरोक्त सभी

Check Answer
C. सोमनाथ लाहिडी