1. मुगल वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
A) बाबर
B) अकबर
C) हुमायूं
D) इनमे से कोई नहीं
2. सम्राट अकबर का राज्याभिषेक कौन से वर्ष में हुआ ?
A) 1555 ई०
B) 1556 ई०
C) 1557 ई०
D) इनमे से कोई नही
3. मुगल दरबार के शासन संबंधी कार्य किस राजभाषा के माध्यम से होते थे ?
A) उर्दू
B) तुर्की
C) फारसी
D) इनमे से कोई नही
4. अकबर ने कौन से वर्ष में जजिया कर समाप्त कर दिया था ?
A) 1556 ई०
B) 1564 ई०
C) 1566 ई०
D) वैश्विकरण एक बहुआयामी परिधटना है
5. सफाविन्यो और मुगलों के बीच विवाद का कारण क्या था ?
A) कंधार
B) आगरा
C) अफगानिस्तान
D) इनमे से कोई नहीं
6. धर्म शब्द का शाब्दिक अर्थ है ?
A) मस्जिद
B) पवित्रा स्थान
C) दरगाह
D) इनमे से कोई नहीं
7. मुगल काल में दरबारी भाषा किसे बनाया गया था ?
A) अरबी भाषा
B) तुर्की भाषा
C) फारसी भाषा
D) इनमे से कोई नहीं
8. 1648 में मुगलों ने अपनी राजधानी आगरा से कहां स्थापित की ?
A) लखनऊ
B) अहमदाबाद
C) शाहजहानाबाद
D) आतंवाद
9. किस मुगल शासक को आलमगीर की पदवी दी गई ?
A) अकबर
B) शाहजहां
C) औरंगजेब
D) इनमे से कोई नहीं
10. अकबर की महत्वपूर्ण शांति नीति को किस नाम से जाना गया ?
A) सुलह – ए – कुल
B) दीन – ए – इलाही
C) सर्वधर्म समभाव
D) इनमे से कोई नहीं