(1) किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन कक्षा की त्रिज्या एवं नाभिक की त्रिज्या का अनुपात होता है –
10³
10⁵
10⁶
10⁹
(2) इलेक्ट्रॉन वोल्ट (eV) मापता है?
आवेश
विभवांतर
धारा
ऊर्जा
(3) परमाणु में वृत्तीय कक्षा में इलेक्ट्रॉन किस बल के कारण घूमते है –
नाभिकीय बल
गुरुत्वाकर्षण बल
कूलॉम बल
इनमें से कोई नहीं
(4) हाइड्रोजन परमाणु की आयनन ऊर्जा का मान होता है –
3.4ev
10.4ev
12.09 ev
13.6ev
(5) हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है?
लाईगन श्रेणी
बाल्मर श्रेणी
पाश्चन श्रेणी
ब्रैकेट श्रेणी
(6) टॉमसन विधि द्वारा ज्ञात किया जाता है इलेक्ट्रॉन का –
संवेग
आवेश
द्रव्यमान
आवेश तथा द्रव्यमान का अनुपात
उ
(7) प्रथम बोर अवस्था में किसी इलेक्ट्रॉन की दे-ब्रॉग्ली तरंगदैर्घ्य होती है?
प्रथम कक्षा की परिधि के एक चौथाई के बराबर
प्रथम कक्षा की परिधि के आधे के बराबर
प्रथम कक्षा की दुगुनी परिधि के बराबर
प्रथम कक्षा की परिधि के बराबर
(8) हाइड्रोजन परमाणु के बोर मॉडल में, निम्नतम कक्षा किसके संगत होती है ?
अनन्त ऊर्जा
अधिकतम ऊर्जा
न्यूनतम ऊर्जा
शून्य ऊर्जा
(9) रदरफोर्ड का प्रकीर्णन प्रयोग निम्नलिखित में किसका अस्तित्व सिद्ध करता है?
ऋणावेशित नाभिक का
धनाविष्ट नाभिक का
नाभिक में न्यूट्रॉन का
परमाणु धन आवेश के सम विभाजन का
(10) परमाणु का नाभिक बना होता है?
प्रोटॉनों से
प्रोटॉन एवम् न्यूट्रॉन से
एल्फा कण से
प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन से