(1) प्रकाश हवा से काँच में प्रवेश करती है, इसका तरंगदैर्घ्य –
बढ़ता है
घटता है
नहीं बदलता है
इनमें से कोई नहीं
(2) किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है?
लाल
पीला
नीला
बैंगनी
(3) किस दर्पण में वस्तु का प्रतिबिम्ब हमेशा छोटा एवं आभासी दिखाई पड़ता है?
समतल
उत्तल
अवतल
इनमें से कोई नहीं
(4) एक गोलीय दर्पण को पानी में डुबा दिया जाता है। इसकी फोकस दूरी –
बढ़ जाएगी
घट जाएगी
अचर रहेगी
इनमें से कोई नहीं
(5) प्रकाश तन्तु संचार किस घटना पर आधारित है?
सम्पूर्ण आंतरिक परावर्तन
प्रकीर्णन
विवर्तन
अपवर्तन
(6) किस रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
लाल
पीला
नीला
बैंगनी
(7) लेंस की शक्ति का मात्रक है?
लैम्डा
कैण्डेला
डायोप्टर
वाट
(8) काँच के लिए किस रंग का अपवर्तनांक अधिक होता है?
लाल
पीला
नीला
बैंगनी
(9) इनमें से किस जोड़ों के लिए क्रांतिक कोण न्यूनतम होगा –
पानी-हवा
काँच-पानी
काँच-हवा
काँच-काँच
(10) एक वस्तु के तीन प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए दो समतल दर्पण को.. कोण झुका कर रखना होता है।
60°
90°
120°
30°