1. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या निम्नलिखित में से कौन है ?
(A) 102.8 करोड़
(B) 318.7 करोड़
(C) 328.2 करोड़
(D) 2 करोड़
2. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक राज्य में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
3. सन् 2001 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का अनुपात सर्वाधिक है?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) गुजरात
4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समूह भारत में विशालतम भाषाई समूह है?
(A) चीनी-तिब्बती
(B) भारतीय-आर्य
(C) आस्ट्रिक
(D) द्रविड़
5. क्षेत्रफल और जनसंख्या के अनुपात को क्या कहते हैं ?
(A) जनसंख्या
(B) संकेन्द्रण
(C) जनसंख्या वितरण
(D) जनसंख्या घनत्व
6. 2001 में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या कितनी थी ?
(A) 16, 60, 52, 859
(B) 6, 63, 04, 854
(C) 5,56,38,318
(D) 7,87,06,719
7. भारत में सबसे पहली जनगणना कब की गई ?
(A) 1772 में
(B) 1901 में
(C) 1872 में
(D) 1921 में
8. किस अवधि में जनसंख्या वृद्धि का हास हुआ ।
(A) 1921 से 1951 तक
(B) 1901 से 1911 तक
(C) 1911 से 1921 तक
(D) 1981 से 2001 तक
9. 1991 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष श्रमिकों की संख्या कितनी थी?
(A) 51.62 प्रतिशत
(B) 50 प्रतिशत
(C) 67 प्रतिशत
(D) 14 प्रतिशत
10. भारत में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है:
(A) 70 प्रतिशत
(B) 72 प्रतिशत
(C) 65 प्रतिशत
(D) 90 प्रतिशत
11. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या कितनी थी ?
(A) 102.7 करोड़
(B) 84 करोड़
(C) 100 करोड़
(D) 90 करोड़
12. किस दशक में नगरीय जनसंख्या अनुपात सबसे कम था?
(A) 1901-1911
(B) 1911-1921
(C) 1921-1931
(D) 1931-1941
13. जो व्यक्ति वर्ष में 183 दिन लाभकारी कार्य करता है उसे क्या कहते हैं?
(A) मुख्य कामगार
(B) सीमान्त कामगार
(C) श्रमजीवी
(D) उत्पादक
14. किस दशक में नगरीय जनसंख्या में वृद्धि सर्वाधिक थी?
(A)1951-1961
(B) 1961-1971
(C) 1971-1981
(D) 1991-2001
15. भारत के जनसंख्या पिरामिड का आधार कैसा है?
(A) चौड़ा आधार
(B) सँकरा आधार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
16. प्रजनक आयु वर्ग की सीमा क्या है?
(A) 15 से 59 वर्ष
(B) 15 से 49 वर्ष
(C) 40 से 49 वर्ष
(D) 50 से 59 वर्ष
17. श्रमजीवी के अर्जक वर्ग की आयु सीमा क्या है ?
(A) 15 से 49 वर्ष
(B) 15 से 59 वर्ष
(C) 60 वर्ष से अधिक
(D) 15 से 29 वर्ष
18. भारत में श्रमिकों का प्रतिशत कितना है?
(A) 33 प्रतिशत
(B) 67 प्रतिशत
(C) 68 प्रतिशत
(D) 44 प्रतिशत
19. भारत में कितने प्रतिशत लोग आश्रित हैं ?
(A) 69 प्रतिशत
(B) 73 प्रतिशत
(C) 67 प्रतिशत
(D) 70 प्रतिशत
20. प्रति हजार पुरुषों की तुलना में स्त्रियों की संख्या को क्या कहते हैं ?
(A) लिंग अनुपात
(B) श्रमिक अनुपात
(C) सहभागिता
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
21. कम श्रमिक बल वाले प्रदेशों में कुल श्रमिक जनसंख्या कितनी हैं ?
(A) 25 से 40%
(B)25 से 35%
(C) 30 से 40%
(D) 30 से 35%
22. बौद्ध धर्म का जन्म स्थान कहाँ है ?
(A) भारत
(B) आस्ट्रेलिया
(C) नेपाल
(D) पाकिस्तान
23. सिक्ख धर्म भारत में कितने वर्ष पुराना है ?
(A) 500 वर्ष
(B) 300 वर्ष
(C) 600 वर्ष
(D) 800 वर्ष
24. भारतीय समाज को कितने वर्गों में बाँटा गया है।
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच
25. भारतीय भाषाओं को कितने परिवारों में बाँटा गया है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
26. उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की जनसंख्या कितनी है ?
(A) 160 लाख
(B) 292 लाख
(C) 165 लाख
(D) 170 लाख
27. अनुसूचित जातियों का प्रमुख व्यवसाय है
(A) कृषि मजदूरी
(B) पशुपालन
(C) लकड़ी काटना
(D) उद्योगों में मजदूरी