1. दो देशों के मध्य व्यापार कहलाता है –
(A) अंतर्देशीय व्यापार
(B) बाह्य व्यापार
(C) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) स्थानीय व्यापार
2. निम्न में से कौन-सा एक स्थलबद्ध पोताश्रय है ?
(A) विशाखापटनम
(B) मुम्बई
(C) एन्नोर
(D) हल्दिया
3. भारत का अधिकांश विदेशी व्यापार वहन होता है ?
(A) स्थल और समुद्र द्वारा
(B) स्थल और वायु द्वारा
(C) समुद्र और वायु द्वारा
(D) समुद्र द्वारा
4. वर्ष 2003-04 में निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था ?
(A) यूनाइटेड किंग्डम
(B)चीन
(C) जर्मनी
(D) सं. रा. अमेरिका
5, 2000-01 में निर्यात के कुल मुल्य में निर्मित वस्तुओं की भागीदारी कितनी थी?
(A) 78%
(B) 31.1%
(C) 16.6%
(D) 68.0%
6. भारत में कितने प्रमुख पत्तन हैं ?
(A) 184
(B) 11
(C) 180
(D) 145
7. 1960-61 में कुल आयात मूल्य में निर्मित वस्तुओं की भागीदारी कितनी थी?
(A) 78.8%
(B) 6.2%
(C) 19.2%
(D) 31%
8. भारत में निर्यात की जाने वाली वस्तुओं की संख्या कितनी है ?
(A) 6,000
(B) 7500
(C) 5,700
(D) 5,000