1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में पुरुष प्रवास का मुख्य कारण है?
(A) शिक्षा
(B) व्यवसाय
(C) काम और रोजगार
(D) विवाह
2. निम्नलिखित में से किस राज्य में सर्वाधिक संख्या में अप्रवासी आते है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) दिल्ली
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
3. भारत में प्रवास की निम्नलिखित धाराओं में से कौन-सी धारा पुरुष प्रधान है?
(A) ग्रामीण से ग्रामीण
(B) नगरीय से ग्रामीण
(C) ग्रामीण से नगरीय
(D) नगरीय से. नगरीय
4. निम्नलिखित में से किस नगरीय समूहन में प्रवासी जनसंख्या का अंश सर्वाधिक है ?
(A) मुम्बई नगरीय समूहन
(B) दिल्ली नगरीय समूहन
(C) बंगलुरु नगरीय समूहन
(D) चेन्नई नगरीय समूहन
5. यदि प्रवास राज्य की सीमा के बाहर हो तो उसे क्या कहते हैं?
(A) उत्प्रवास
(B) प्रवास
(C) अन्तर्राज्यीय प्रवास
(D) अन्तः राज्यीय प्रवास
6. एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोगों का स्थानान्तरण क्या कहलाता हैं?
(A) वितरण
(B) स्थानान्तरण
(C) अपकर्ष
(D) प्रवास
7. प्रवास होता है
(A) ग्राम से नगर को
(C) ग्राम से ग्राम को
(B) नगर से नगर को
(D) उपरोक्त सभी