1. मानव विकास सूचकांक (2005) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन–सी कोटि थी?
(A) 126
(B) 127
(C) 128
(D) 129
2. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों से किसी एक की कोटि उच्चतम है
(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) हरियाणा
3. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसी एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) झारखंड
(D) बिहार
4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसी एक में 0–6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ?
(A) लक्षदीप
(B) चण्डीगढ़
(C) दमन और दीव
(D) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
5. 2001 में भारत में स्त्री साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 54.16%
(B) 54.00%
(C) 47.53%
(D) 56.0%
6. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?
(A) 0.532%
(B) 0.533%
(C) 0.638%
(D) 0.523%
8. बिहार में साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 92.4%
(B) 47.53%
(C) 90.92%
(D) 46.53%
9. केरल में साक्षरता दर कितना प्रतिशत है ?
(A) 92.4%
(B) 90.92%
(C) 50.16%
(D) 54.16%
10. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा उठाना क्या कहलाता है ?
(A) मानव विकास
(B) राजनीतिक विकास
(C) सांस्कृतिक विकास
(D) आर्थिक विकास
11. 2001 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक में स्थान है
(A) 116 वाँ
(B) 115 वाँ
(C) 120 वाँ
(D) 112 वाँ
12. 1999–2000 में कितने लोग भारत में गरीबी रेखा के नीचे रह रहे थे?
(A) 26%
(B) 36%
(C) 16%
(D) 46%
13. पर्यावरण विश्लेषण के लिए किस सूत्र का प्रयोग किया जाता है?
(A) I=PAT
(B) I=PET
(C) P= IAT
(D) T= IPA
14. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है?
(A) गणना द्वारा
(B) मानव सूचकांक द्वारा
(C) जनसंख्या की गणना द्वारा
(D) शिक्षा स्तर द्वारा
15. मानव विकास सूचकांक में प्रथम स्थान पर है
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) नार्वे