1. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर नदी तट पर अवस्थित नहीं है?
(A) आगरा
(B) भोपाल
(C) पटना
(D) कोलकाता
2. भारत की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता नगर की परिभाषा का अंग नहीं है?
(A) जनगणना घनत्व 400 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(B) नगरपालिका निगम का होना
(C) 75% से अधिक जनसंख्या का प्राथमिक खंड में संलग्न होना
(D) जनसंख्या आकार 5000 व्यक्ति से अधिक
3. निम्नलिखित में से किस पर्यावरण में परिक्षिप्त ग्रामीण बस्तियों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है?
(A) गंगा का जलोढ़ मैदान
(B) राजस्थान के शुष्क और अर्ध-शुष्क प्रदेश
(C) हिमाचल की निचली घाटियाँ
(D) उत्तर-पूर्व के वन और पहाड़ियाँ
4. निम्नलिखित में से नगरों का कौन-सा वर्ग अपने पदानुक्रम के अनुसार क्रमबद्ध है?
(A) बृहत्त मुम्बई, बंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई
(B) दिल्ली, बृहत्त मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता
(C) कोलकाता, बृहत्त मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता
(D) बृहत्त मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई।
5. पास-पास बने घरों वाली ग्रमीण बस्ती को क्या कहते हैं?
(A) गुच्छि
(B) अर्ध-गुच्छित
(C) पुरखे
(D) संहत
6. 500 से कम जनसंख्या के आकार के गाँव में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत कितना है ?
(A)17%
(B) 16.8%
(C)7.8%
(D) 29.8%
7. सम्पूर्ण भारत में गाँवों के बीच की औसत दूरी कितनी है?
(A) 2.52 किमी.
(B)3.52 किमी.
(C) 1.52 किमी.
(D) 2.52 किमी.
8. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) बस्ती
(B) कस्बा
(C) नगर
(D) पुरवा
9. भारत में सूदुर वनों में एकाकी झोपड़ी या कुछ झोपड़ियों के समूह में पाई जाने वाली बस्तियों को क्या कहते हैं ?
(A) पुरवा बस्तियाँ
(B) गुच्छित बस्तियाँ
(C) परिक्षिप्त बस्तियाँ
(D) अर्ध-गुच्छित बस्तियाँ
10. दूर-दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(A) गुच्छित
(B) अर्ध-गुच्छित
(C) पुरवा
(D) परिक्षिप्त
11. ग्रामीण बस्तियों के क्रिया-कलाप किस प्रकार के हैं ?
(A) द्वितीयक
(B) प्राथमिक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
12. आक्रमणों, डाकुओं और जंगली जानवरों से सुरक्षा कौन-से हैं ?
(A) सुरक्षा कारक
(B) सांस्कृतिक कारब
(C) नृजातीय कारक
(D) भौतिक कारक
13. किसी मार्ग,नदी या नहर के किनारे बसे गाँवों की आकृति कैसी होती है?
(A) रैखिक
(B)आयताकार
(C) गोलाकार
(D) त्रिभुजाकार
14, दो नदियों के बीच या दो सड़कों के बीच बसे गाँवों और कस्बों की आकृति कैसी होती है?
(A) आयताकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) रैखिक
(D) पंखाकृति