1. निम्न में से कौन-सा भू-उपयोग संवर्ग नहीं है ?
(A) परती भूमि
(B) सीमांत भूमि
(C) निवल बोया क्षेत्र
(D) कृषि योग्य भूमि
2. पिछले 20 वर्षों में वनों का अनुपात बढ़ने का निम्न में से कौन-सा कारण है ?
(A) वनीकरण के विस्तृत व सक्षम प्रयास
(B) सामुदायिक बनों के अधीन क्षेत्र में वृद्धि
(C) वन बढ़ोत्तरी हेतु निर्धारित अधिसूचित क्षेत्र में वृद्धि
(D) वन क्षेत्र प्रबंधन में लोगों की बेहतर भागीदारी
3. निम्न में से कौन-सा सिंचित क्षेत्रों में भू-निम्नीकरण का मुख्य प्रकार ?
(A) अवनालिका अपरदन
(C) मृदा अपरदन
(B) वायु अपरदन
(D) भूमि पर सिल्ट का जमाव
4. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है ?
(A) रागी
(B) ज्वार
(C) मूंगफली
(D) गन्ना
5. निम्न में से कौन-से देशों में गेहूँ व चावल की अधिक उत्पादकता की किस्में विकसित की गई थी?
(A) जापान तथा आस्ट्रेलिया
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान
(C) मैक्सिको और फिलीपींस
(D) मैक्सिको और सिंगापुर
6. फसल गहनता का सबसे कम प्रतिशत कौन-सा है ?
(A)100%
(B) 300%
(C) 0%
(D) 99%
7. भारतीय कृषि अधिकतर किस पर निर्भर करती है ?
(A) तापमान
(B) वर्षा
(C) मिट्टी
(D) उद्योग
8. वर्षा ऋतु के पश्चात् शीतकाल में बोई जाने वाली फसलों को क्या कहते हैं.?
(A) रबी फसल
(B) खरीफ फसल
(C) जायद फसल
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer.-(A)
9. 50 सेमी. से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में या जल सिंचाई रहित प्रदेशों में किस प्रकार कृषि की जाती है?
(A) नम कृषि
(B) शुष्क कृषि
(C) आधुनिक कृषि
(D) पारम्परिक कृषि
Answer.-(B)
10. उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसल है ?
(A) कहवा
(B) रेशम
(C) गेहूँ
(D) चावल
Answer.-(C)
11. एक खेत में एक कृषि में उगाई जाने वाली अनेक फसलों को क्या कहते हैं?
(A)शस्य गहनता
(B) फसल चक्रण
(C) शस्यावर्तन
(D) कुछ भी नहीं
Answer.-(A)
12. भारत में 1999-2000 में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितना था ?
(A) 1084 टन
(B) 2000 टन
(C) 1760 टन
(D) 820 टन
Answer.-(B)
13. भारत में चावल उत्पादन में 1950-1951 से 1993-1994 की अवधि में कितनी आनुपातिक वृद्धि हुई?
(A) 383%
(B) 283%
(C) 285%
(D) 380%
14. चाय उत्पादन के लिए कितने तापमान की आवश्यकता है ?
(A) 25°C से 30°C
(B)30°C से 40°C
(C) 50°C से 60°C
(D) 5°C से 15°C
15. बीटल नामक कीड़ा किस फसल के बागान में लगता है ?
(A) रबड़
(B) कपास
(C) गन्ना
(D) कहवा
16. भारत का जावा किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
(A) रूड़की
(B) गोरखपुर
(C) शाहजहाँपुर
(D) बरेली