1. निम्नलिखित में से जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(A) अजैव संसाधन
(B) अनवीकरणीय संसाधन
(C) जैव संसाधन
(D) चक्रीय संसाधन
2. निम्नलिखित नदियों में से देश में किस नदी से सबसे ज्यादा पुनः पूर्तियोग्य भौम जल संसाधन उपलब्ध है ?
(A) सिन्धु
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) गंगा
(D) गोदावरी
3. घन किमी. में दी गई निम्नलिखित संख्याओं में से कौन-सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है ?
(A) 2,000
(B) 4,000
(C) 3,000
(D) 5,000
4. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भौम जल उद्योग (% में) इसके कुल भौम जल सम्भाव्य से ज्यादा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
5. देश में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात निम्नलिखित सेक्टरों में से किस सेक्टर में है?
(A) सिंचाई
(B) उद्योग
(C) घरेलू उपयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
6. भारत में कुल अपूरणीय भौम जल क्षमता कितनी है?
(A) 43.39 अरब घन मीटर
(B) 433.9 अरब घन मीटर
(C) 433.01 अरब घन मीटर
(D) 4.331 अरब घन मीटर
7. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?
(A) सोन
(B) महानदी
(C) सुवर्ण रेखा
(D) कोसी
8. 1999-2000 में कुल सिंचित क्षेत्र कितना था ?
(A) 84.7 करोड़
(B) 847 करोड़
(C) 8.47 करोड़
(D) 7.84 करोड़
9. भारत की सर्वाधिक उपयोग योग्य जल क्षमता वाली नदी है
(A) सिंधु
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र
10. वर्षण से प्राप्त जल कैसा होता है
(A) अलवणीय
(B) लवणीय
(C) पृष्ठीय
(D) वायुमंडलीय
11. गंगा भारत के किस क्षेत्र में बहती है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) मध्य
12. भारत में कितनी नदियाँ तथा सहायक नदियाँ हैं ?
(A) 1869
(B) 10360
(C) 690
(D) 1690
13. वर्षा का जल बहकर नदियों, झीलों और तालाबों में चला जाता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) भौम जल
(B) पृष्ठीय जल
(C) अलवणीय जल
(D) महासागरीय जल