1. निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रमुख तेल क्षेत्र स्थित है ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
2. निम्नलिखित में से किस स्थान पर पहला परमाणु ऊर्जा स्टेशन स्थापित किया गया था?
(A) कलपक्कम
(B) नरोरा
(C) राणाप्रताप
(D) तारापुर
3. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज ‘भूरा-हीरा’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) लौह
(B) सौर
(C) ताप
(D) पवन
4. निम्नलिखित में से कौन-सा उर्जा का अनवीकरणीय स्रोत है।
(A) जल
(B) सौर
(C) ताप
(D) पवन
5. किस धातु का प्रयोग बिजली के तारें आदि बनाने में किया जाता है ?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) जिंक
(D) ताँबा
6. उड़ीसा के मयूरभंज, क्योंझर तथा बोनाई क्षेत्रों में कौन-सी धातु मिलती है?
(A) ताँबा
(B) मैंगनीज
(C) लोहा
(D) अभ्रक
7. भारत में सबसे पहले कोयले की खुदाई कब प्रारंभ हई?
(A) 1866
(B) 1814
(C) 1219
(D) 1810
8. ऐलुमिनियम बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में किस खनिज अयस्क का उपयोग किया जाता है ?
(A) बॉक्साइट
(B) मैंगनीज
(C) डोलोमाइट
(D) जस्ता
9. भारत में मैंगनीज का उत्पादन कितना है?
(A) 30 लाख टन
(B) 18 लाख टन
(C) 20 लाख टन
(D) 25 लाख टन
10. मुम्बई हाई क्षेत्र जहाँ खनिज तेल मिलता है, अरब सागर में बन्दरगाह से कितनी दूरी पर है ?
(A) 130 किमी.
(B) 120 किमी.
(C) 110 किमी.
(D) 150 किमी.
11. भारत सबसे अधिक किस धातु का निर्यात करता है?
(A) मैंगनीज
(B) ताँबा
(C) अभ्रक
(D) सोना
12. भारत में खनिज तेल का पहला कुआँ कहाँ खोदा गया ?
(A) नहीर पौग
(B) सूरमा घाटी
(C) नहरकटिया
(D) डिगबोई
13. गोंडवाना कोयले के मुख्य भंडार कहाँ हैं ?
(A) दामोदर घाटी
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) रानीगंज
(D) औरंगाबाद
14. भारत का लोहा उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है ?
(A) पाँचवाँ
(B) सातवाँ
(C) दसवाँ
(D) दूसरा