1. कौन-सा औद्योगिक अवस्थापना का एक कारण नहीं है ?
(A) बाजार
(B) पूंजी
(C) जनसंख्या
(D) ऊर्जा
2. भारत में सबसे पहले स्थापित की गई लौह-इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) भारतीय लौह एवं इस्पात कम्पनी (आई. आई. एस. सी. ओ.)
(B) टाटा लौह एवं इस्पात कम्पनी (टी.आई.एस.सी.ओ.)
(C) विश्वेश्वरैया लौह तथा इस्पात कारखाना (टी. आई. एस. सी. ओ)
(D) मैसूर लोहा तथा इस्पात कारखाना
3. मुम्बई में सबसे पहला सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया, क्योंकि
(A) मुम्बई एक पतन है
(B) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
(C) मुम्बई एक वित्तीय केन्द्र है
(D) उपरोक्त सभी
4. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है
(A) कोलकाता-हाबड़ा
(B) कोलकाता-रिसरा
(C) कोलकाता-मेदनीपुर
(D) कोलकाता-कोन नगर
5. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) तमिलनाडु
6. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली औद्योगिक नीति कब लागू हुई ?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1955
(D) 1972
7. लोहा तथा इस्पात कारखाना सर्वप्रथम कहाँ लगाया गया ?
(A) मुम्बई में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) उत्तर प्रदेश में
(D) गुजरात में
8. गन्ने का मूल स्थान कौन-सा देश है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जापान
(D) आस्ट्रेलिया
9. सन् 1875 में कच्चा लोहा बनाने का करखाना कहाँ खोला गया?
(A) कुल्टी
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) भिलाई
10. कागज का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार
11. भारत में चीनी मिलों की संख्या कितनी है
(A) 543
(B) 453
(C) 450
(D) 506
12. टाटा आवरण एण्ड स्टील कम्पनी कहाँ पर स्थित है ?
(A) हजारीबाग
(B) भिलाई
(C) जमशेदपुर
(D) कोलकाता
13. भारत में सर्वप्रथम सूती वस्त्र उद्योग कहाँ शुरू हुआ ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) अहमदाबाद
(D) कानपुर
14. भारत में सबसे पहली सूती मिल कब लगाई गई ?
(A) 1954
(B) 1854
(C)1990
(D) 1914
15. चीनी उत्पादन में प्रथम स्थान पर है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
16. गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान पर है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु