1. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है ?
(A) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
(B) क्षेत्र विरोध के विकास का उपागम
(C) परिवहन जल तंत्र में क्षेत्रीय अन्तर
(D) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास
2. आई. टी. डी. पी. निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?
(A) समन्वित पर्यटन विकास प्रोग्राम
(B) समन्वित यात्रा विकास प्रोग्राम
(C) समन्वित परिवहन विकास प्रोग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
3. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्त्वपूर्ण कारक है ?
(A) कृषि विकास
(B) परितंत्र विकास
(C) परिवहन विकास
(D) भूमि उपनिवेशन
4. “लिमिटस टू ग्रोथ’ पुस्तक के अधिकृत लेखक कौन हैं ?
(A) ब्रन्डटलैंड
(B) मीडोरू तथा अन्य
(C) एलियोट और अन्य
(D) वाकर तथा अन्य
5. कौन-सी.पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास के विचारधारा पर बल देती है ?
(A) द्वितीय
(B) चौथी
(C) पाँचवी
(D) आठवीं
6. किस वर्ष में कृषि जलवायु नियोजन को आरम्भ किया गया?
(A) 1988
(B) 1974
(C) 1966
(D) 1992
7. टाटा और बिड़ला ने मुम्बई योजना कब बनाई ?
(A) 1944 में
(B) 1952 में
(C) 1956 में
(D) 1936 में
8. एम० विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की ?
(A) 1836 में
(B) 1936 में
(C)1944 में
(D) 1926 में
9. क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) नियोजन
(B) योजन
(C) विकास
(D) योजना
10. किस पंचवर्षीय योजना में भारत में समाजवादी समाज की स्थापना, का प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया ?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) चौथी पंचवर्षीय योजना
(D) छठी पंचवर्षीय योजना
11. उन क्षेत्रों में कौन-सा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जहाँ 50% से अधिक जनजाति के लोग रहते हैं?
(A) जनजातीय विकास कार्यक्रम
(B) पहाड़ी विकास कार्यक्रम
(C) गहन कृषि विकास कार्यक्रम
(D) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
12. शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि मुख्य रूप से किस पर आधारित थीं?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) योजना
(D) राष्ट्रीय आय
13. ‘गहन कृषि विकास कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवषीय योजना
(D) छठी पंचवषीय योजना
14. सतत विकास की आवश्यकता का उद्देश्य किस योजना में रखा गया?
(A) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(B) चौथी पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) प्रथम पंचवर्षीय योजना
15. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
(D) नौवीं पंचवर्षीय योजना
16. रोजगारों की संख्या वर्ष 2000 में कितनी हो गई?
(A) 30.3 करोड़
(B) 33.3 करोड़
(C) 39.7 करोड़
(D) 37.9 करोड़