1. ईंटे, मनके तथा अस्थियाँ – हड़प्पा सभ्यता

1. सिंधु धाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी ?

A) मोहनजोदाड़ो – चन्हूदड़ों
B) हड़प्प – लोथल
C) हड़प्प – मोहनजोदाड़ो
D) लोथल – कालीबंगा

उत्तर देखे
C) हड़प्प – मोहनजोदाड़ो

2. हड़प्पा सभ्यता की लिपि की मुख्य विशेषता थी ?

A) यह दाई से बाई की ओर लिखी जाती थी
B) यह बाई से दाई की ओर लिखी जाती थी
C) यह ऊपर से नीचे की ओर लिखी जाती थी
D) यह नीचे से ऊपर की ओर लिखी जाती थी

उत्तर देखे
A) यह दाई से बाई की ओर लिखी जाती थी

3. मोहनजोदड़ो में अनुमानित कुएं थे ?

A) लगभग 500
B) लगभग 600
C) लगभग 800
D) लगभग 700

उत्तर देखे
D) लगभग 700

4. हड़प्पा लिपि में जिलों की संख्या कितनी थी ?

A) 500-700
B) 375-400
C) 200-300
D) 300-350

उत्तर देखे
B) 375-400

5. शिल्प उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र था ?

A) मोहनजोदड़ो
B) हडप्पा
C) कालीबंगा
D) चन्हुदड़ो

उत्तर देखे
D) चन्हुदड़ो

6. हल से जूते खेत के साक्ष्य से मिले हैं ?

A) हड़प्पा से
B) कालीबंगन से
C) मोहनजोदड़ो से
D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखे
B) कालीबंगन से

7. हड़प्पा मोहर किस पत्थर से बनाई गई ?

A) चर्ट
B) सेलखड़ी
C) कर्निलियन
D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखे
B) सेलखड़ी

8. निम्नलिखित में से कौन सी पूरावस्तुएं हैं ?

A) मनके
B) बाट, मुहरे
C) पत्थर के फलक
D) इनमे से सभी

उत्तर देखे
D) इनमे से सभी

9. बाजरे के दाने निम्नलिखित में से कहां प्राप्त हुए हैं ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) चन्हुदड़ो
D) उपरोक्त सभी

उत्तर देखे
B) गुजरात

10. मिट्टी के हाल के प्रतिरूप कहां से मिले हैं ?

A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) चन्हुदड़ो
D) चोलिस्तान और बनावलि

उत्तर देखे
D) चोलिस्तान और बनावलि