1. जेम्स प्रिंसेप की मुख्य उपलब्धि थी ?
A) संस्कृत का अर्थ निकलना
B) ब्राही ओर खरोष्ठी का अर्थ
C) देवनागरी लिपि का अर्थ
D) इनमे से सभी
2. इंडिका किताब के लेखक थे ?
A) कनिंधम
B) जान मार्शल
C) मेगस्थनीज
D) इनमे से सभी
3. धम्म के सिंद्धात की शुरुआत किसने की ?
A) चन्द्र गुप्त मॉय
B) समुंदर गुप्त ने
C) चाणक्य ने
D) अशोक ने
4. कलिंग पर विजय किसने प्राप्त किया था ?
A) चन्द्र गुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) इनमे से कोई नही
5. अर्थ शास्त्र की रचना किसने की थी ?
A) चाणक्य
B) कौटिल्य
C) विष्णु गुप्त
D) इनमे से सभी
6. स्वंगिरी का शब्द अर्थ क्या है ?
A) सोना
B) सोने का पहाड़
C) चाँदी का पहाड़
D) इनमे से कोई नही
7. निम्लिखित में से कौन से दो क्षेत्र लंबी दूरी वाले महत्वपूर्ण व्यापार मार्ग पर स्थित थे ?
A) मगध ओर तक्षशिला
B) सुवर्णगिरि ओर उज्जयिनी
C) तक्षशिला ओर उज्जैनी
D) इनमे से कोई नहीं
8. प्रभावती गुप्त किसकी पुत्र थीं ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) विक्रमादित्य
D) इनमे से कोई नहीं
9. निम्लिखित में से किसे श्रेणी कहा जाता था ?
A) जमीदारो के सन्ध को
B) किसानों के सन्ध को
C) व्यापारियों के सन्ध को
D) अधिकारियों के सन्ध को
10. अशोक के अभिलेखों में किस लिपि का प्रयोग किया गया है ?
A) ब्राहमी लिपि
B) देवनागरी लिपि
C) फ़ारसी लिपि
D) इनमे से कोई नही