4. विचारक, विश्वाश और इमारतें

1. ईसा की प्रथम सदी के बाद बोद्ध धर्म बंट गया ?

A) अलवार ओर नयनार में
B) हीनयान ओर ब्रजयान में
C) महायान ओर ब्रजयान में
D) हीनयान ओर महायान

उत्तर देखे
D) हीनयान ओर महायान

2. त्रिपिटक का शाब्दिक अर्थ है ?

A) चार टोकरियाँ
B) तीन टोकरियाँ
C) तीन पते
D) तीन फल

उत्तर देखे
B) तीन टोकरियाँ

3. बुद्ध चरित के रचयिता थे ?

A) गौतम बुद्ध
B) अश्वधोष
C) महावीर
D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखे
B) अश्वधोष

4. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?

A) पाश्वनाथ
B) महावीर
C) वर्धमान
D) स्वामी ऋषभदेव

उत्तर देखे
D) स्वामी ऋषभदेव

5. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?

A) सुशोभन
B) महामाया
C) सिद्धधार्थ
D) इनमे से कोई नही

उत्तर देखे
C) सिद्धधार्थ

6. जैन धर्म को कितने संप्रदाय में बटा गया था ?

A) तीन संप्रदाय
B) दो संप्रदाय
C) चार संप्रदाय
D) पांच संप्रदाय

उत्तर देखे
B) दो संप्रदाय

7. इंडियन म्यूजियम कोलकाता की स्थापना कब हुई थी ?

A) 1813
B) 1814
C) 1980
D) 1520

उत्तर देखे
B) 1814

8. जैन धर्म के संस्थापक कौन थे ?

A) वर्धमान महावीर थे
B) भद्रबाहु
C) सिद्धधार्थ
D) इनमे से कोई नहीं

उत्तर देखे
D) इनमे से कोई नहीं

9. जॉन मार्शल ने जो पुस्तक लिखी थी उसके प्रकाशन के लिए अनुदान किसने दिया था ?

A) शाहजहाँ बेगम ने
B) सुल्तान जहाँ बेगन ने
C) महाराजाओ ने
D) इनमे से सभी

उत्तर देखे
B) सुल्तान जहाँ बेगन ने

10. जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर कौन थे ?

A) ऋषभदेव
B) पार्श्वनाथ
C) वर्धमान
D) महावीर

उत्तर देखे
D) महावीर