1. 17वी शताब्दी में निम्न में से कौन सा यूरोपीय यात्री भारतीय उपमहाद्वीप में आया था ?
A) अल विरुनी
B) इबन्न बतूता
C) अबुल फजल
D) फ्रांस्वा बर्नियर
2. रिहला के अनुसार उपमहाद्वीप के सबसे बड़ा शहर था ?
A) सूरत
B) दिल्ली
C) दौलताबाद
D) आगरा
3. अलबरूनी कहा से आया था ?
A) मोरक्को
B) फ्राँस
C) हैरात
D) उज्बेकिस्तान
4. पतंजलि का व्याकरण पर संस्कृत ग्रंथ का अनुवाद किसने अरबी भाषा मे किया ?
A) अलबेरुनी
B) अब्दुल रज्जाक
C) इब्नबतूता
D) इनमे से कोई नहीं
5. यूक्लिड कौन थे ?
A) यूनानी गणितज्ञ
B) ईरानी यात्री
C) फ्रांसीसी चिकित्सक
D) इनमे से कोई नही
6. अलबेरुनी किस भाषा का जानकार नही था ?
A) सीरियाई
B) फ़ारसी
C) हिबु ओर संस्कृत
D) यूनानी
7. कौन सी डाक व्यवस्था को उलूक कहा जाता था ?
A) पैदल डाक व्यवस्था
B) अश्व डाक व्यवस्था
C) बैलगाड़ी डाक व्यवस्था
D) इनमे से कोई नही
8. पैदल डाक व्यवस्था के प्रति मिल तीन अवस्थान होते थे जिसे – कहा जाता था ?
A) दावा
B) उलूक
C) मण्डप
D) छड़ी
9. ट्रैवल इन द मुगल एंपायर किसकी कृति थी ?
A) फ़्रांस्वा बर्नियर
B) पेलसर्ट
C) अब्दुल रज्जाक
D) इनमे से कोई नही
10. मुगलकालीन शहरों में शिविर नगर किसने कहा था ?
A) बर्नियर ने
B) मोटेस्क्यु ने
C) इब्नन बतूता
D) इनमे से कोई नही