6. भक्ति-सूफ़ी परंपरा

1. नयनारो ओर आलवारों ने प्रचार किया ?

A) इष्टदेव के प्रति पूर्ण समपर्ण का
B) कठोर तपस्या का
C) जाति व्यवस्था का समर्थन
D) ज्ञान मार्ग

उत्तर देखे
A) इष्टदेव के प्रति पूर्ण समपर्ण का

2. गुरु नानक के बाद पद पर आसीन हुए ?

A) गुरु गोबिंद सिंह
B) गुरु अंगद
C) गुरु अर्जन देव
D) गुरु तेग बहादुर

उत्तर देखे
B) गुरु अंगद

3. सूफी पथ का संबंध है ?

A) हिन्दू धर्म से
B) सिक्ख धर्म से
C) इस्लाम धर्म से
D) ईसाई धर्म से

उत्तर देखे
C) इस्लाम धर्म से

4. वीरशैव परंपरा का उदभव हुवा था ?

A) कर्नाटक में
B) तमिलनाडु में
C) आंध्र प्रदेश में
D) केरल में

उत्तर देखे
A) कर्नाटक में

5. पदमावत के रचयिता कोन है ?

A) फणीश्वर नाथ रेणु
B) मलिक मोहम्मद जायसी
C) कबीर
D) प्रेमचंद

उत्तर देखे
B) मलिक मोहम्मद जायसी

6. चिश्ती शहर कहा पर स्थित था ?

A) मध्य भारत
B) मध्य अफगानिस्तान
C) पाकिस्तान
D) तुर्की

उत्तर देखे
B) मध्य अफगानिस्तान

7. सिलसिला का शाब्दिक अर्थ होता है ?

A) जंजीर
B) शेख
C) सूफी
D) वंश

उत्तर देखे
A) जंजीर

8. तुर्की मुसलमानों को क्या कहा जाता था ?

A) ताजिक
B) पारसीक
C) यवन
D) तुरुष्क

उत्तर देखे
D) तुरुष्क

9. निम्लिखित में से कौन शिव के भक्त होते थे ?

A) अलवर
B) जैन
C) नयनार
D) इनमे से सभी

उत्तर देखे
D) इनमे से सभी

10. प्राम्भिक भक्ति आंदोलन लगभग में शुरू हुए ?

A) पाँचवी शताव्दी
B) छठी शताव्दी
C) सातवीं शताब्दी
D) आठवी शताव्दी

उत्तर देखे
B) छठी शताव्दी