1. विजयनगर साम्राज्य पर कितने वंशो का शासन रहा ?
A) दो
B) पाँच
C) तीन
D) चार
2. कृष्णदेव राय का शासनकाल कितना था ?
A) 1485 ईसवी से 1505 तक
B) 1509 ईसवी से 1529 तक
C) 1533 ईसवी से 1545 तक
D) 1550 ईसवी से 1565 तक
3. अमुक्तमलयद नामक कृति किस भाषा मे लिखी गई थी ?
A) तमिल
B) कन्न्ड़
C) लेलुगु
D) इनमे से कोई नही
4. अमुक्तमलयद नामक कृति किस विषय पर लिखी गई थी ?
A) युद्ध कला
B) शासन काल
C) योग कला
D) इनमे से कोई नही
5. हम्पी को कब राष्टीय महत्व के स्थल के रूप में मान्यता मिली ?
A) 1970
B) 1976
C) 1980
D) 1990
6. अमर नायक कौन थे ?
A) राजा
B) व्यापारी
C) सैनिक कमांडर
D) शिल्प कर्मी
7. संगम वंश को किसने उखाड़ फैका ?
A) तुलुव
B) सुलुव
C) चोल
D) इनमे से कोई नही
8. चोल शासको का संबंध किस राज्य से है ?
A) विहार से
B) तमिलनाडु से
C) मध्य प्रदेश से
D) उड़ीसा से
9. निम्लिखित में से किन्ही 1815 में भारत का पहला सर्वेयर जनरल बनाया गया था ?
A) फ्रांसिस बुकानन
B) जनरल कनिंधम
C) कोलिन मैकेंजी
D) जेम्स प्रिंसेप
10. किसने विजय नगर सम्राज्य के स्थान का पहला सर्वेक्षण मानचित्र तैयार किया था ?
A) फ्रांसिस बुकानन
B) जनरल कनिंधम
C) कोलिन मैकेंजी
D) जेम्स प्रिंसेप